Thursday, July 3, 2025

GRP की महिला इंस्पेक्टर की दबंगई… साइकिल स्टैंड के कर्मचारी को जमकर पीटा, CCTV में कैद हुई घटना, पैसे नहीं देने पर पिटाई का आरोप

BILASPUR: बिलासपुर में जीआरपी की महिला निरीक्षक ने साइकिल स्टैंड के कर्मचारी की पिटाई कर दी। उनकी मारपीट का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह स्टैंड कर्मचारी को थप्पड़ मारते दिख रही हैं। स्टैंड संचालक ने इस मामले की तोरवा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि वह कर्मचारियों के माध्यम से पैसों की मांग करती है।

घटना बिलासपुर रेलवे स्टेशन के सामने की है। जीआरपी में पदस्थ निरीक्षक दया कुर्रे ने बीते रविवार दोपहर साइकिल स्टैंड के कर्मचारी रंजीत कुमार महतो के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि कर्मचारी रोज की तरह काम में लगा हुआ था, तभी जीआरपी थाने से बाहर आई दया कुर्रे ने बिना किसी बात विवाद किए मारपीट करने लगी। इस दौरान रंजीत अपनी गलती पूछता रहा, लेकिन, उन्होंने एक नहीं सुनी।

कर्मचारी के साथ मारपीट करने पर स्टैंड संचालक ने दर्ज कराई शिकायत।

कर्मचारी के साथ मारपीट करने पर स्टैंड संचालक ने दर्ज कराई शिकायत।

कर्मचारी ने स्टैंड संचालक को दी जानकारी
इस घटना के बाद रंजीत ने स्टैंड संचालक आशीष बाली को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद संचालक ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को दिखवाया। सच्चाई सामने आने के बाद संचालक आशीष अपने कर्मचारी रंजीत को तोरवा थाने लेकर गया और मामले की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने पीड़ित कर्मचारी का मेडिकल भी कराया है और शिकायत पर जांच की जा रही है।

संचालक बोला- कर्मचारियों के माध्यम से पैसा मांगती है मैडम
इधर, स्टैंड संचालक आशीष बाली ने बताया कि निरीक्षक दया कुर्रे उसके कर्मचारियों के माध्यम से पैसों की मांग करती है। पैसा नहीं देने पर उन्होंने बिना वजह कर्मचारी के साथ मारपीट की है। उन्होंने शिकायत करते हुए मारपीट करने वाली महिला अफसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

साइकिल स्टैंड में कर्मचारी की पिटाई करती हुई जीआरपी की महिला इंस्पेक्टर।

साइकिल स्टैंड में कर्मचारी की पिटाई करती हुई जीआरपी की महिला इंस्पेक्टर।

सीसीटीवी आया सामने
महिला निरीक्षक के मारपीट करने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें महिला अफसर एक युवक की पिटाई करती नजर आ रही हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर: पीएम आवास की शत-प्रतिशत पूर्णता के लिए तत्परता से कार्य करें

                              तीन पंचायतों के सचिवों को नोटिसरायपुर (BCC NEWS 24):...

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में लंबित मामलों के निराकरण के लिए चलेगा “मध्यस्थता राष्ट्र के लिए” अभियान

                              उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा...

                              रायपुर : 5 लाख लंबित आवेदनों का 161 करोड़ के भुगतान का निर्णय

                              श्रमिकों के हित में साय सरकार का महत्वपूर्ण निर्णयश्रम...

                              रायपुर: युक्तियुक्तकरण से साकार हुई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की परिकल्पना

                              पीएमश्री शाला संबलपुर में शिक्षकों की संख्या में वृद्धि...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img