Thursday, March 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबापार्षदों व अधिकारियों के आपसी समन्वय से नगर विकास के कार्य कर,...

पार्षदों व अधिकारियों के आपसी समन्वय से नगर विकास के कार्य कर, जन आकांक्षाओं को करेंगे पूरा – महापौर

  • महापौर संजूदेवी राजपूत एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई नवनिर्वाचित पार्षदों व अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर संजूदेवी राजपूत ने आज कहा कि निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों व अधिकारियों के आपसी समन्वय से नगर विकास के कार्यो में तेजी लाते हुए जनता जनार्दन की आकांक्षाओं  को पूरा करेंगे। उन्होने कहा कि निगम क्षेत्र की जनता ने जिस आशा, विश्वास व भरोसे के साथ हमें निगम में कार्य करने भेजा है, हम जनता के उस भरोसे पर खरे उतरे, उनके विश्वास को बनाए रखें, यह हमारा सबसे प्रथम कर्तव्य होगा तथा जनता जनार्दन की इच्छा, आवश्यकता व उनकी मांग के अनुसार ही विकास कार्यो को गति व दिशा दी जाएगी।

उक्त बातें महापौर संजूदेवी राजपूत ने पार्षदों व अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक के दौरान कही। नगर पालिक निगम केरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में आज नगर पालिक निगम कोरबा के नवनिर्वाचित पार्षदों व निगम के प्रमुख अधिकारियों के मध्य परिचयात्मक बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के साथ ही निगम के नवनिर्वाचत पार्षदगण व अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक के दौरान पार्षदों एवं अधिकारियों ने एक-दूसरे के साथ अपना परिचय व उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी साझा की। बैठक को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती राजपूत ने आगे कहा कि अधिकारियों व पार्षदों के समन्वय व आपसी सहयोग से कोरबा का समग्र विकास होगा, यह सुनिश्चित है। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन से प्राप्त मार्गदर्शन पर कार्य करते हुए हम सब कोरबा के विकास को नई दिशा देंगे, जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे।

बदलेगी कोरबा की तस्वीर – इस मौके पर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन के मार्गदर्शन में आगामी 05 वर्षो में कोरबा की तस्वीर बदलने का कार्य किया जाएगा, शहर के अधोसंरचनात्मक विकास के साथ-साथ पानी, बिजली, साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की और अधिक बेहतरी की दिशा में कार्य करते हुए शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का सफल कियान्वयन कर पात्र लोगों तक उनका लाभ पहुंचे, इस दिशा में पूरी इच्छाशक्ति के साथ कार्य किए जाएंगे। उन्होने कहा कि महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अगुवाई में निगम के पार्षदजनों के सहयोग व सुझाव से हम सब मिलकर कोरबा के विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।

अनुकूल समय में हम सभी को पार्षद बनने का मिला सौभाग्य – बैठक को संबोधित करते हुए पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि यह हम सभी पार्षदगणों का सौभाग्य है कि हम एक अच्छे व अनुकूल समय में पार्षद बने हैं, जबकि केन्द्र में, प्रदेश में और कोरबा शहर में एक ही दल की सरकार है, इसका फायदा निश्चित रूप से हम सबको मिलेगा तथा हम मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण स ाव व उद्योग मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री लखनलाल देवांगन के सतत मार्गदर्शन में कोरबा के समग्र विकास  की दिशा में आगे बढे़। उन्होने कहा कि हम सभी पार्षदगण सुलझे तरीके से अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर विकास को गति व दिशा देंगे।

अब कोरबा के विकास में नहीं आएगी कोई रूकावट- इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पार्षद हितानंद अग्रवाल ने कहा कि अब कोरबा के विकास में किसी भी प्रकार की कोई रूकावट नहीं आएगी, विकास संबंधी जो प्रस्ताव शासन को भेजे जाएंगे, वह तुरंत स्वीकृत होंगे, जबकि पहले कई विषयों पर व्यवधान उपस्थित हो जाते थे, रूकावटे पैदा होती थी, विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था, किन्तु अब ऐसी केई बात नहीं है। उन्होने प्रदूषण व राखड़ की समस्या उठाते हुए कहा कि लो-एरिया में राखड़ की डम्पिंग नगर निगम से एनओसी प्राप्त करने के पश्चात ही की जाए, साथ ही सार्वजनिक प्रतिष्ठान अपने-अपने क्षेत्र के वार्डो में विकास, साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं पर कार्य करें, इस हेतु प्रतिष्ठानों को पत्र प्रेषित किए जाएं। उन्होने कहा कि पेयजल आपूर्ति में कसावट व अन्य सुविधाओं की बेहतरी की दिशा में कार्य होंगे, मैं ऐसा विश्वास रखता हूॅं।



Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular