Saturday, April 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- गणेश विसर्जन करने जा रहे जत्थे में...

BCC News 24: CG न्यूज़- गणेश विसर्जन करने जा रहे जत्थे में घुसी कार.. प्रसाद बांट रहे युवक सहित दो लोगों की मौके पर मौत, तीन गंभीर

छत्तीसगढ़: भिलाई सेक्टर 10 गणेश पंडाल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक तेज रफ्तार कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और सामने गणपति विसर्जन के लिए जा रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक सेक्टर 6 पेट्रोल पंप के पास बांके बिहारी संस्कृति मंच के सदस्यों ने गणेश बिठाया था। बीती देर रात 12-1 बजे के करीब समिति के लोग बप्पा की प्रतिमा को ट्रेलर में रखकर विसर्जन के लिए जा रहे थे। वह लोग डीजे की धुन में थिरकते हुए सेक्टर 10 गणेश पंडाल के पास पहुंचे थे। तभी अचानक एक कार CG07BF8045 ग्लोब चौक से सेक्टर 9 चौक की तरफ जा रही थी। कार काफी स्पीड में थी। कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार को गणेश विसर्जन करने जा रहे जत्थे में घुसा दिया। इससे कार ट्रेलर के पिछले हिस्से में जाकर टकरा गई। ट्रेलर में पीछे बैठकर कर सेक्टर 6 सड़क 37 निवासी रामा शंकर (30 साल) और नेवई थाने के मरोदा का रहने वाला नीरज वर्मा (37 साल) लोगों को प्रसाद बांट रहे थे। कार सीधे उनसे टकराई। इससे शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नीरज को तुरंत सुपेला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

मृतक नीरज वर्मा

मृतक नीरज वर्मा

सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहा घायलों का इलाज
सड़क दुर्घटना में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। समिति के लोगों ने पुलिस की मदद से तुरंत घायलों को सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया। वहां समिति के लोगों ने देर रात जमकर हंगामा किया। भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को किसी तरह शांत कराया।

मृतक रामा शंकर

मृतक रामा शंकर

कार में दो लोग थे सवार पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुर्घटना के समय कार एक ही युवक था। वही कार को चला रहा था। चालक हुडको का रहने वाला बताया जा रहा है। वह ग्लोब चौक से होते हुए अपने घर जा रहा था। तभी अचानक यह हादसा हुआ। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

इस तरह सामने से ट्रेलर से टकराई कार

इस तरह सामने से ट्रेलर से टकराई कार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular