Sunday, July 6, 2025

जिले के ग्राम नवागांव (टे.) में पशु मेला का हुआ आयोजन, 54 पशुपालकों को किया गया लाभांन्वित….

मुंगेली: कलेक्टर श्री राहुल देव के मागदर्शन में पशुधन विकास विभाग द्वारा विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम नवागांव (टे.) में आज विकासखंड स्तरीय पशु मेला उत्सव एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम सहित आसपास के पशुपालकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पशुपालकों द्वारा प्रदर्शनी में 12 जोड़ी बैल व भैंस, उन्नत नस्ल की 15 गाय, कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न 31 बछिया एवं बछड़ा, सिरोही नस्ल के 03 बकरे तथा उन्नत नस्ल की 15 बकरियां, 04 बतख और 11 कुक्कुट प्रदर्शित की गई। विकासखंड स्तरीय चयन समिति द्वारा पशुओं का प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया और संबंधित पशुपालकों को उन्नत नस्ल के पशुपालन के लिए सम्मानित किया गया।

इस दौरान पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक डॉ. आर. एम. त्रिपाठी ने बताया कि प्रदर्शनी मेला का उद्देश्य पशुपालकों को उन्नत नस्ल के पशुपालन के लिए प्रोत्साहित करने के साथ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना तथा उन्हे विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले में किए गए टीकाकरण के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि लम्पी स्किन डिसीज लक्ष्य के विरूद्ध 2.58 लाख पशुओं का टीकाकरण किया गया तथा मानसून के पूर्व गलघोटू एवं एकटगिया बीमारी के विरुद्ध टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने पशुपालन, पशु स्वास्थ एवं हरा चारा उत्पादन, पैरा उपचार एवं गौठान की उपयोगिता, गोबर एवं गोमूत्र से बनने वाले उत्पाद के उपयोग कर जैविक खेती किये जाने की जानकारी दी। डा. प्रमोद नामदेव के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं पशुपालकों को लाभ उठाने प्रेरित किया गया। उक्त पशु मेला प्रदर्शनी में 54 पशुपालकों को लाभांन्वित किया गया। इस प्रदर्शनी आयोजित शिविर में 16 पशुओं का उपचार एक भैंस की टेल गैग्रीन शल्य क्रिया, 338 पशुओं औषधि वितरण एवं 139 पशुओं को डीटिकिंग स्प्रे किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img