Tuesday, December 30, 2025

              CG: जनदर्शन में 133 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन…

              • कलेक्टर ने दिए नियमानुसार निराकरण के निर्देश
              • जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का तेजी से किया जा रहा है निराकरण
              • 2473 प्रकरणों में से अब तक 2101 प्रकरण हुए निराकृत

              मुंगेली: जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज जिले के 133 आवेदकों ने अपनी मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री राहुल देव ने बारी-बारी से आवेदकांे की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारी को गंभीरतापूर्वक निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का तेजी से निराकरण किया जा रहा है। माह अगस्त से अब तक 2473 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 2101 आवेदन निराकृत किया जा चुका है। कलेक्टर ने अधिकारियों को शेष आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए जांच उपरांत शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए।

              जनदर्शन में ग्राम खरसोला के ग्रामीणों ने अतिरिक्त ट्रासंफार्मर लगाने, ग्राम जरहागांव के ग्रामीणों व नागोपहरी के नंदराम अंचल ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम जंगलपुर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराने, ग्राम भुरका के टावरी बाई ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम उमरिया के वेद प्रकाश ने राजस्व अभिलेख में त्रुटि सुधार कराने, ग्राम कुरानकापा के ग्रामीणों ने ग्राम की गली में नाली निर्माण कराने, ग्राम बाबूटोला के प्यारसिंह ने वन अधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम बिरगांव के सरपंच ने मवेशी बाजार को पुनः चालू कराने, ग्राम झझपुरीकला के मोतीराम ने जमीन का सीमांकन कराने और ग्राम फुलवारीकला की द्रौपती ने सामाजिक पेंशन का लाभ दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने भी आवेदन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              KORBA : जिले में 30 दिसंबर तक किसानों से 1012651.60 क्विंटल धान की हुई खरीदी

                              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ वर्ष...

                              कोरबा : BALCO द्वारा आयोजित किसान मेला से कृषि नवाचार को मिला बढ़ावा

                              बालकोनगर (BCC NEWS 24): वेदांता समूह की कंपनी भारत...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से राजदूत उइके ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहाँ लोकभवन...

                              Related Articles

                              Popular Categories