Thursday, July 3, 2025

CG : दुल्हन बनने से 2 दिन पहले तालाब में कूदकर युवती ने दी जान, परिवार में पसरा मातम

भिलाई: शादी के दो दिन पहले एक युवती ने तालाब में कूद कर जान दे दी। दूसरे दिन उसके भाई की भी बारात जाने वाली थी। सुबह परिजनों को पता चला और तालाब से उसे बाहर निकाला गया। बेटी को जिंदा समझ कर सामुदायिक केन्द्र अहिवारा ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

नंदिनी टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि ग्राम मेडे़सरा निवासी राजेश जोशी की एक बेटा और दो बेटियों की एक दिन के अंतराल में शादी थी। मंगलवार को बेटे का हल्दी रस्म हुआ। दोनों बेटियों ने हल्दी रस्म की। आधी रात 1 बजे छोटी बेटी तेजस्वनी जोशी उम्र 18 वर्ष 6 माह गांव के पास में ही गोपाल तालाब में कूद गई। सुबह लोगों ने इसकी जानकारी दी। एक लड़की तालाब में डूबी है। उसे बाहर निकाला गया। उसकी पहचान तेजस्वनी के रुप में हुई।

भाई की निकलने वाली थी बारात

पुलिस ने बताया कि भाई गजपाल जोशी दो बहनों में बड़ा है। 10 जुलाई को उसकी बारात निकलने वाली थी। इसकी तैयारियां हो चुकी थी, लेकिन छोटी बेटी की इस कदम से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। युवती ने यह कदम आखिर क्यों उठाया यह किसी को समझ में नहीं आ रही है। युवती बहुत सरल स्वाभाव की व मिलनसार थी।

भाई के बारात के पहले निकली बहन की अर्थी

परिवार के लोग भाई और बहनों की शादी की पूरी तैयारियों में जुटे थे। बारात निकलने के पहले भाई ने अपनी बहन की अर्थी निकलते देखा। वह सदमे में है।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 194.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ में 1 जून से...

                              रायपुर : 5 लाख लंबित आवेदनों का 161 करोड़ के भुगतान का निर्णय

                              श्रमिकों के हित में साय सरकार का महत्वपूर्ण निर्णयश्रम...

                              रायपुर : सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को मिल रहा खाद और बीज

                              मुख्यमंत्री ने समय पर आपूर्ति के दिए निर्देशरायपुर (BCC...

                              रायपुर: माओवाद प्रभावित सुरपनगुड़ा में युक्तिकरण से जगी शिक्षा की नई उम्मीद

                              नियमित शिक्षक की नियुक्ति से बच्चों को मिली गुणवत्तापूर्ण...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img