Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: मवेशी चराने के दौरान 3 भालुओं ने किया हमला... घने कोहरे...

              CG: मवेशी चराने के दौरान 3 भालुओं ने किया हमला… घने कोहरे के बीच संभलने का भी नहीं मिला समय, जान बचाने टांगी से किया संघर्ष

              अंबिकापुर: जिले में मवेशी चराने गए बुजुर्ग ग्रामीण पर भालुओं ने हमला कर दिया। डांडकेसरा गांव में शुक्रवार की सुबह ग्रामीण घर से कुछ दूर खेत में मवेशी चरा रहा था इसी दौरान 3 भालुओं ने हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण बेहोश हो गया और भालु भाग निकले। कोहरा होने के चलते बुजुर्ग को हमला होने से पहले पता भी नहीं चला। पूरा मामला कमलेश्वर थाना इलाके का है।

              जानकारी के मुताबिक, 60 साल के बुजुर्ग दीनानाथ यादव ने जान बचाने के लिए हाथ में रखे टांगी और डंडे से भालु पर वार भी किया। लेकिन 3 तरफ से हमला होने पर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और बेहोश हो गया। जिसके बाद भालू उसे मरा हुआ समझकर भाग निकले। कराहने की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंचे और बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

              घने कोहरे के कारण बढ़ी मुसीबत

              मैनपाट इलाके में देर रात बारिश के बाद घना कोहरा छाया हुआ था। जिसके चलते कुछ साफ दिखाई भी नहीं दे रहा था इसी बीच अचानक झाड़ी से निकले तीन भालुओं ने दीनानाथ पर हमला कर दिया।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular