Friday, January 16, 2026

              CG: क्रशर कारोबारी के घर से 3 लाख कैश चोरी… कालीन पर छप गया चोरों का फुटप्रिंट, 2 नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार; खरीदी थी स्पोर्ट्स बाइक

              RAIPUR: राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के वीआईपी स्टेट कॉलोनी में 23 जुलाई को कारोबारी के सूने मकान में चोरी करने के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी बिजनेसमैन शैलेंद्र चौरसिया के घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे थे। इसके बाद खिड़की की ग्रिल उखाड़कर कमरे के अंदर घुसकर 3 लाख रुपये नगद की चोरी कर ली थी। आरोपियों ने इन पैसों से स्पोर्ट्स बाइक खरीदी थी। तीनों आरोपियों में से 2 नाबालिग हैं।

              जानकारी के मुताबिक, खम्हारडीह थाना क्षेत्र के वीआईपी स्टेट कॉलोनी में रहने वाले प्रताप चौरसिया एक बिजनेसमैन हैं। उनके परिवार का क्रशर मशीन खरीद-बिक्री का कारोबार है। उनके घर के बगल में बड़े भाई शैलेंद्र चौरसिया का घर है। दोनों घरों की दीवार आपस में लगी हुई है। प्रताप चौरसिया ने पुलिस को बताया कि उनके बड़े भाई शैलेंद्र चौरसिया 23 जुलाई को अपने परिवार के साथ बैंगलुरू किसी काम से गए हुए थे। उन्होंने घर के बाहरी गेट की चाबी साफ-सफाई करने के लिए हाउस मेड (घर में काम करने वाली कर्मचारी) को सौंप दी थी।

              खम्हारडीह थाना क्षेत्र के वीआईपी स्टेट कॉलोनी में सूने मकान से 3 लाख रुपए की चोरी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

              खम्हारडीह थाना क्षेत्र के वीआईपी स्टेट कॉलोनी में सूने मकान से 3 लाख रुपए की चोरी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

              जब अगले दिन सुबह उनके घर में मेड आंगन की सफाई करने के लिए पहुंची, तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। साथ ही किसी ने घर के खिड़की की ग्रिल भी उखाड़ दी है। उसने तत्काल ये बात फोन पर मकान मालिक शैलेंद्र को बताई। इसके बाद 28 जुलाई को मकान मालिक रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि उनकी अलमारी में रखे 3 लाख रुपए गायब हैं। इसके बाद उन्होंने भाई प्रताप चौरसिया के साथ जाकर खम्हारडीह थाने में मामला दर्ज कराया।

              खिड़की की ग्रिल उखाड़कर आरोपी कमरे में घुसे थे।

              खिड़की की ग्रिल उखाड़कर आरोपी कमरे में घुसे थे।

              सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। यहां घर में चोरों के कीचड़ लगे हुए फुटप्रिंट भी मिले। पुलिस ने सारे सबूतों को जब्त कर लिया और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पुराने चोर ने स्पोर्ट्स बाइक खरीदी है। उसके साथ उसके दोस्त ने भी नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदी है। इसके बाद पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ करने लगी।

              आरोपियों के फुट प्रिंट घर की कालीन पर छप गए।

              आरोपियों के फुट प्रिंट घर की कालीन पर छप गए।

              पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने करीब ढाई लाख रुपए में 2 स्पोर्ट्स बाइक खरीदी और बचे हुए रुपये महंगी शराब पीने में उड़ा दिए हैं। खम्हारडीह थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो नाबालिग हैं। इसके अलावा नई खरीदी हुई दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories