Wednesday, March 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत, शादी...

CG : सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत, शादी में शामिल होने जाना था अंबिकापुर, रेलवे स्टेशन जाते समय स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

बलौदाबाजार: जिले में भीषण सड़क हादसे में बाइक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। तीनों युवक किसी शादी समारोह में शामिल होने अंबिकापुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर भाटापारा ग्रामीण पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार की रात ट्रेन से ​​​​​​​अंबिकापुर जाने के लिए​​​​​​​ अशरफ खान (38 साल), शेख ​​​​​​​इस्लामुद्दीन (42 साल) और गुलाम मोईनुद्दीन (32 साल) ​​​​​​​तीनों एक ही बाइक CG22 G9422 पर सवार होकर भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। तीनों युवक बलौदाबाजार के थाना सिटी कोतवाली के नयापारा के रहने वाले हैं।

तीनों युवकों की मौके पर ही मौत

इसी दौरान रात करीब 10.30 बजे ग्राम खमरिया और ग्राम अर्जुनी के बीच लापरवाही पूर्वक और तेज गति से चलाते हुए ​​​​​​​स्कॉर्पियो CG04 PH 5218 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके पर अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया।

स्कॉर्पियो वाहन जब्त, फरार चालक की तलाश जारी

इस संबध में ​​​​​​​भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि बलौदा बाजार निवासी तीनों युवक अंबिकापुर शादी में शामिल होने भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच अर्जुनी भाटा के पास एक पीछे से आ रही स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना स्थल पर तीनों युवकों की मौत हो गई। स्कॉर्पियो वाहन जब्त कर लिया गया है। आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।



Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular