Friday, January 10, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: तालाब में नहाते समय 4 साल के बच्चे की मौत... दोस्तों...

                  CG: तालाब में नहाते समय 4 साल के बच्चे की मौत… दोस्तों के साथ गया था नहाने, गहराई में जाने स डूबा

                  BHILAI: छत्तीसगढ़ के भिलाई में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र रिहान की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जामुल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भेज दिया है। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।

                  मरचुरी में पंचनामा कार्रवाई करती जामुल पुलिस

                  मरचुरी में पंचनामा कार्रवाई करती जामुल पुलिस

                  जामुल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बॉम्बे आवास घासीदास नगर में रहने वाले फारुख खान चाकू छूरी धार करने का काम करता है। उसका 13 वर्षीय बेटा रिहान खान मंगलवार सुबह अपने दो दोस्तों के साथ सूर्यकुंड तालाब नहाने गया था। नहाने के दौरान अचानक वो तैरते तैरते गहरे पानी में चला गया। तैरना न आने से वो डबूने लगा। उसके दोस्तों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक रिहान पानी में डूब गया था। रिहान को डूबा देख उसके दोस्त वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना जामुल पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

                  रेहान का पिता फारुख खान

                  रेहान का पिता फारुख खान

                  पिता ने कहा पानी में धक्का देने डूबा बेटा
                  फारुख का कहना है कि उसके तीन बेटे और एक बेटी है। वो किसी काम से नागपुर गया था। मंगलवार को सुबह 9 वापस घर लौटा है। घर आने पर एक आदमी दो बच्चों को लेकर आया। बच्चों ने बताया कि रेहान तालाब में डूब गया है। यह सुन उसके हाथ पैर फूल गए। वो तुरंत बच्चों के साथ सूर्यकुंड तालाब पहुंचा। वहां बच्चों के कपड़े मिले। लोगों ने बताया कि शव को जामुल पुलिस लेकर गई थी। थाने जाने पर पुलिस ने शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पीएम के लिए भेजने की बात कही। फारुख का कहना है कि उसका बेटा तैरना नहीं जानता था। उसके साथ आए बच्चों ने उसे धक्का दिया होगा, जिससे डूबने से उसकी मौत हुई है।




                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular