रायपुर: अभनपुर विकासखंड के ग्राम आलेखूंटा में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें के निर्देशन में नस्ल सुधार कार्यक्रम में कृत्रिम गर्भाधान से उत्पादित उन्नत नस्ल गिर, साहीवाल, जर्सी, मुर्रा के बछड़ों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चलित चिकित्सा इकाई रायपुर, मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई अभनपुर, गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि और लगभग 110 पशुपालक शामिल हुए। प्रदर्शनी में उन्नत नस्ल के 52 बछड़ों का प्रदर्शन किया गया। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर कृमि नाशक दवाई पिलाई गई। इसके पालक को बछड़ों के लिये वृद्धि वर्धक फीड सप्लीमेंट वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में एलम्बिक एवं वेटरीना दवा निर्माता कंपनी द्वारा अपने उत्पादों का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रकला ध्रुव जी एवं सरपंच श्री हेमंत सिन्हा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों द्वारा पशुपालकों को पशुओं को संतुलित आहार, पशु प्रबंधन तथा बीमारियों की रोकथाम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पशुओं के वजन लेने के तरीके भी बताया गया। तत्पश्चात पशु पालकों द्वारा पशुपालन से संबंधित प्रश्न पूछे गये जिसका समाधान किया गया। कार्यक्रम में दो माह से एक वर्ष तक की बछिया को प्रदर्शनी में लाया गया था। पशुपालक इस कार्यक्रम से बहुत उत्साहित एवं प्रसन्न थे तथा भविष्य में और बड़े स्तर की प्रदर्शनी आयोजित करने की मंशा जाहिर किया गया।
(Bureau Chief, Korba)