Tuesday, July 1, 2025

CG: 12वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में मिले 6 पदक…

  • खिलाड़ियों ने की कलेक्टर से मुलाकात

महासमुंद: 12वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन मरिदाभागोल स्पोटर्स कॉम्लेक्स नडियाड़, जिला-खेड़ा, अहमदाबाद, गुजरात में दिनांक 27 से 29 जनवरी 2023 तक पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन गुजरात द्वारा एवं पैरा ओलम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया गया। महासमुन्द जिला से जिला पैरा स्पोटर्स एसोसिएशन महासमुन्द तथा फॉर्चुन फाउण्डेशन समाज सेवी संस्था द्वारा संचालित फॉर्चुन नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमापटपर, बागबाहरा खुर्द जिला महासमुन्द के 05 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें कुल 4 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक कुल 6 पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ एवं जिले का नाम रौशन किया। विजेता खिलाड़ियों ने आज यहां कलेक्ट्रेट कक्ष में कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर से मुलाकात की। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे भी ऐसे ही खेलते रहने और अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, जिला खेल अधिकारी श्री मनोज घृतलहरे, श्री निरंजन साहू अध्यक्ष फॉर्चून फाउण्डेशन, श्री अमित सक्सेना उपस्थित थे।

उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि 12वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन मरिदाभागोल स्पोटर्स कॉम्लेक्स नडियाड़, जिला-खेड़ा, अहमदाबाद, गुजरात में दिनांक 27 से 29 जनवरी 2023 तक पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन गुजरात द्वारा एवं पैरा ओलम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया गया। जिसमें प्रत्येक राज्यों के राज्य स्पोर्ट्स एसोसिएशन के माध्यम से चयनित पैरा खिलाड़ी सम्मिलित हुए थे। इस चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से कुल 08 खिलाड़ियों सहित खेल संघ के सचिव श्री डिकेश कुमार टंडन तथा कोच एवं जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष श्री निरंजन साहू ने हिस्सा लिया।

महासमुन्द जिला से जिला पैरा स्पोटर्स एसोसिएशन महासमुन्द तथा फॉर्चुन फाउण्डेशन समाज सेवी संस्था द्वारा संचालित फॉर्चुन नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमापटपर, बागबाहरा खुर्द जिला महासमुन्द के 05 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें से सब-जूनियर वर्ग में सुखदेव केंवट ने 1500 मी दौंड़ में स्वर्ण पदक, 400 मी दौंड में स्वर्ण पदक और 100 मी दौंड में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में लक्की यादव ने 100 मी दौंड़ में, 400 मी दौड में स्वर्ण पदक और 1500 मी दौड़ में रजत पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में कुल 08 पदक छत्तीसगढ़ राज्य को प्राप्त हुआ जिसमें से 06 पदक महासमुन्द जिला को प्राप्त हुआ जिसमें कुल 4 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक कुल 6 पदक प्राप्त कर छत्तीगढ़ राज्य एवं जिला महासमुन्द का नाम रौशन किया।  


                              Hot this week

                              रायपुर : धरती आबा शिविरों में जनजाति समुदाय के लोगों के चेहरे में आई रौनक

                              प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव...

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 158.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 158.6...

                              KORBA : विगत वर्षों से कर्मचारियों के प्रकियाधीन जांच प्रकरणों को किया गया निराकृत

                              03 कर्मचारियों का  वेतनवृद्धि रोकते हुए विभागीय जांच किया...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img