RAIGARH : रायगढ़ शहर के होटल एकार्ड में जुआ खेलते हुए पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआ फड़ से 87 हजार रुपए कैश जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। होटल में खेल रहे जुआरी रायगढ़ सहित सक्ती जिले के रहने वाले हैं। उक्त मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात करीब साढ़े सात बजे सिटी कोतवली पुलिस को सूचना मिली थी कि ढिमरापुर रोड स्थित एकार्ड होटल में जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने होटल में दबिश दी, जहां मौके पर जुआरियों की महफिल सजी हुई थी। पुलिस ने मामले में सात जुआरियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा के तहत कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
दो जिले के जुआरियों से सजी थी फड़
होटल में रायगढ़ सहित पड़ोसी जिला सक्ती के रहने वाले जुआरी शामिल हैं। इसमें मनोज अग्रवाल जिला रायगढ़, प्रताप अग्रवाल जिला सक्ती, अंकित अग्रवाल निवासी खरसिया, संदीप अग्रवाल निवासी खरसिया, आकाश पंसारी निवासी सक्ती, कैलाश अग्रवाल जिला रायगढ़, सावन कुमार अग्रवाल जिला सक्ती को गिरफ्तार किया गया है।
होटल एकार्ड में जुआ खेलते हुए पुलिस ने सात जुआरियों को गिरफ्तार किया।
सात जुआरी, जब्ती मात्र 87 हजार
दो जिले के जुआरी एक बड़े होटल में रुम लेकर जुआ खेलने बैठे और उस फड़ से 87,070 रूपए की जब्ती की गई। माना जा रहा है कि ऐसे बड़े होटलों में लगातार जुआ की महफिल सजती है, तभी जुआरी बेखौफ होकर होटल में जुआ खेल रहे हैं। फिलहाल इस मामले में सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।
(Bureau Chief, Korba)