Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: पुलिसकर्मियों से भरी बस ने बाइक सवारों को रौंदा... 2 युवकों...

CG: पुलिसकर्मियों से भरी बस ने बाइक सवारों को रौंदा… 2 युवकों की मौत, पीएम मोदी की सभा में जा रही थी सरकारी बस

रायगढ़: पीएम मोदी की सभा के लिए रायगढ़ से बिलासपुर जा रही पुलिसकर्मियों से भरी बस ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। यह घटना खरसिया थाना क्षेत्र के पतरापाली गांव के पास की है।

दरअसल पीएम सुरक्षा और कानून व्यवस्था में रायगढ़ से पुलिस बल की मांग की गई थी। सरकारी पुलिस बस CG 03 5354 करीब 22 पुलिसकर्मियों को लेकर पुलिस लाइन से बिलासपुर के लिए निकली थी।

लहूलुहान होकर अस्पताल में बेहोश पड़ा युवक।

लहूलुहान होकर अस्पताल में बेहोश पड़ा युवक।

एक बाइक पर सवार थे तीनों युवक

रायगढ़-बिलासपुर नेशनल हाईवे- 49 के बरगढ़ पतरापाली क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 6:30 बजे सक्ती की ओर से रायगढ़ आ रही बाइक क्रमांक CG 11 BF 8549 को बस ने टक्कर मार दी। जिससे बैजनाथ कंवर निवासी बालोद, जांजगीर चांपा निवासी टीकाराम कुर्मी और रवि कुमार यादव घायल हो गए। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे।

इस हादसे में बस और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने बैजनाथ को मृत घोषित कर दिया। रवि को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी गुरुवार सुबह मौत हो गई।

बाइक क्रमांक CG 11 BF 8549 जिसे बैजनाथ कंवर चला रहा था।

बाइक क्रमांक CG 11 BF 8549 जिसे बैजनाथ कंवर चला रहा था।

जांच में जुटी पुलिस

​​​खरसिया SDOP निमिषा पांडेय ने बताया कि यह हादसा स्कार्पियो को ओव्हरटेक करने के दौरान हुआ है। बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular