Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: टूटी खिड़की से बम फेंककर चार मंजिला दुकान फूंकी... बम फटने...

CG: टूटी खिड़की से बम फेंककर चार मंजिला दुकान फूंकी… बम फटने की घटना सीसीटीवी में कैद, व्यापारी का 20 लाख का सामान जलकर राख; 2 गिरफ्तार

RAIPUR: राजधानी रायपुर में दीपावली की रात गोलबाजार के एक गिफ्ट शॉप चार मंजिला दुकान पर भीषण आग लगी। इस आगजनी में व्यापारी का 20 लाख का माल जलकर राख हो गया। घटना के बाद गोल बाजार पुलिस ने मामले में जांच चालू की। तो पता चला कि इस आगजनी के पीछे 2 युवकों का हाथ है। उन्होंने दीपावली की रात दुकान के अंदर जलता हुआ बम फेंक दिया। जो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिससे आग लग गयी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये आग 12 नवंबर को गोलबाजार के पूजा गिफ्ट शॉप में लगी। ये गिफ्ट शॉप चार मंजिला थी। बताया जा रहा है कि आग पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई। जो ऊपर की ओर फैलते हुए चौथी मंजिल तक पहुंच गई। आज इतनी तेज थी इसकी लपटे दूर तक दिखाई दे रही थी। इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

इस आगजनी के पीछे 2 युवकों का हाथ है। उन्होंने दीपावली की रात दुकान के अंदर जलता हुआ बम फेंक दिया। जो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिससे आग लग गयी।

इस आगजनी के पीछे 2 युवकों का हाथ है। उन्होंने दीपावली की रात दुकान के अंदर जलता हुआ बम फेंक दिया। जो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिससे आग लग गयी।

कई दफा टूटी खिड़की से फटाखा अंदर फेंका

पुलिस ने आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरें को खंगाला तो उसमें 2 युवक नजर आए। उन्होंने दीपावली की रात कई दफा दूकान की टूटी खिड़की से पटाखा अंदर फेंकते हुए कैमरे में कैद हो गए। इन युवकों ने दो से तीन बार फटाखे अंदर फेंके। जिनमें से एक बम दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में फूटते भी दिख रहा है। इस बम के फटने के बाद ही दुकान पर भयानक आग लग गई।

फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया था।

फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया था।

दुकान मालिक ने टोका-टाकी की तो बदला ले लिया

पुलिस ने इस मामलें में नयापारा फुलचौक के रहने वाले 23 साल के शोभित ब्राम्हणकर और 21 साल के शैलज राउत को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दुकान मालिक ने कुछ महीने पहले आरोपियों को किसी बात के लिए टोका टाकी किया था। जिस वजह से उन्होंने मलिक को नुकसान पहुंचाने की नीयत से दुकान पर पटाखे फेंक कर आग लगा दी।

5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया था काबू

मिली जानकारी के मुताबिक, दुकान में बड़ी मात्रा में कार्टन और प्लास्टिक के समान मौजूद थे। इन समानों में फटाखे से निकली चिंगारी से आग लगते ही, आग भड़क उठी और चारों तरफ फैल गई। आसपास कार्टन रखे होने की वजह से ये तेजी से फैलते हुए ऊपर की अन्य मंजिलों को भी चपेट में लिया था।

पुलिस ने इस मामलें में नयापारा फुलचौक के रहने वाले 23 साल के शोभित ब्राम्हणकर और 21 साल के शैलज राउत को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस मामलें में नयापारा फुलचौक के रहने वाले 23 साल के शोभित ब्राम्हणकर और 21 साल के शैलज राउत को गिरफ्तार किया है।

जांच के बाद फैक्ट सामने आया

इस मामले में गोल बाजार थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने कहा कि 12 नवम्बर को आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची थी। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया था। घटना के बाद जांच की गई तो उसमें कई फैक्ट निकल कर आये। वहां मौजूद कैमरों में युवक फटाखे फेंकते कैद भी हो गए। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular