Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: राजस्व मामलों के समाधान के लिए आयोजित शिविर में भारी संख्या...

CG: राजस्व मामलों के समाधान के लिए आयोजित शिविर में भारी संख्या में लोग पहुंचे तहसील कार्यालय…

  • शिविर में आए हितग्राहियों ने त्वरित निराकरण हेतु जिला प्रशासन का किया आभार

सारंगढ़-बिलाईगढ़: कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशानुसार राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण करने के लिए आज सारंगढ़ तहसील में सुबह 10.30 बजे से वृहद राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती मोनिका वर्मा, तहसीलदार श्री शनि पैंकरा एवं श्री आयुष तिवारी, साथ ही समस्त राजस्व निरीक्षक एवं संबंधित पटवारी समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहे। सारंगढ़ तहसील कार्यालय में सुबह से लोग भारी संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। उक्त राजस्व शिविर में राजस्व प्रकरणों के नामांतरण, बंटवारा, आरबीसी 6-4, द्वितीय प्रति ऋण पुस्तिका, रिकार्ड दुरुस्ती, सीमांकन, खाता विभाजन, किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, डायवर्सन कर वसूली, भू-अर्जन, डिजिटल हस्ताक्षर एवं राजस्व से संबंधित अन्य प्रकरणों का निराकरण एवं अन्य आवेदन पत्र प्राप्त कर शिविर में निराकरण किये जाने योग्य आवेदनों का शिविर में निराकरण तथा अन्य पत्रों का समय-सीमा में निराकरण किये जाने हेतु एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण का कार्य किया गया।

ग्राम केडार निवासी केवराभाई पति देव नारायण ने अपनी समस्या बताई की उनका ऋण पुस्तिका गुम हो गया था, राजस्व शिविर में आकर उन्होंने आवेदन किया, जिस पर तत्काल उन्हें नया ऋण पुस्तिका प्रदान किया गया। कोरबा से सारंगढ़ जाति प्रमाण पत्र बनाने आए हितग्राही ने बताया कि इस राजस्व शिविर के माध्यम से आज ही उनकी समस्या का निराकरण हो गया, जिस पर उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। हरदी निवासी अनिल कुमार जिनका प्रमाणीकरण हो चुका था, उन्हें ऋण पुस्तिका प्राप्त नहीं हुआ था, शिविर के माध्यम से उन्हें ऋण पुस्तिका प्रदान किया गया। गोड़म निवासी गोमती बेवा करमु एवं भामा पिता करमु अपने ऋण पुस्तिका संबंधी समस्या को लेकर शिविर में आए थे, लंबे समय से जानकारी के अभाव में उनका ऋण पुस्तिका बन नहीं पा रहा था, राजस्व शिविर में आकर तत्काल ऋण पुस्तिका पाकर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए शासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

ग्राम जिल्दी निवासी श्याम बाई ने जमीन विक्रय किया था जिसका प्रमाणीकरण लंबित था, राजस्व शिविर में आकर उनकी समस्या का तत्काल निराकरण हुआ जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दिया। ग्राम हरदी निवासी सुकराम नामांतरण और ऋण पुस्तिका संबंधी समस्या लेकर आए थे, आज के विशेष राजस्व शिविर के माध्यम से उनकी समस्या का निराकरण किया गया, श्री सुकराम ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शासन की प्रशंसनीय पहल है और ऐसे शिविर प्रति छह माह में आयोजित होने चाहिए ताकि लोगों की राजस्व संबंधी समस्यों का यथासंभव निराकरण हो सके।

भू-अर्जन प्रकरण वाले कृषकों को भी मिला मुआवजा

वृहद राजस्व शिविर में भू-अर्जन प्रकरण वाले 3 खातेदारों को भू-अर्जन की कुल राशि 7 लाख 48 हजार 50 रुपए चेक के माध्यम से वितरित किया गया। ग्राम बरगांव निवासी जगनथिया एवं अन्य खातेदारों को कुल 6 लाख 35 हजार 217 रूपए, इसी प्रकार बुधियारिन बेवा रोहित एवं अन्य खातेदारों को कुल 16 हजार 43 रूपए एवं ग्राम घोठला छोटे के चैतमति को 96 हजार 790 रूपए वितरित किया गया। समस्त खातेदारों ने शिविर के माध्यम से मुआवजा राशि का चेक प्राप्त होने से राजस्व अमले के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

सारंगढ़ तहसील में कुल 1676 प्राप्त आवेदनों में 1542 आवेदनों का किया गया निराकरण

आज सारंगढ़ तहसील कार्यालय में आयोजित वृहद राजस्व शिविर में बड़ी संख्या में लोग आवेदनों के निराकरण के लिए पहुंचे। शिविर में कुल 1676 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1542 आवेदनों का निराकरण किया गया एवं शेष 134 आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया जारी है। प्राप्त आवेदनों में किसान किताब के 70 आवेदन, आय प्रमाण पत्र के 35 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र के 246 आवेदन, निवास प्रमाण पत्र के 253 आवेदन, अभिलेख दुरुस्ती के 90 आवेदन, आरबीसी 6-4 के 4 आवेदन प्राप्त हुए इसके साथ ही अन्य 662 आवेदनों में धारणाधिकार संशोधन के 46 आवेदन, डायवर्सन के 19 आवेदन, भू-अर्जन मुआवजा वितरण के 3 आवेदन और डायवर्सन कर वसूली के 17 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा नक्शा बटांकन के 53 आवेदन, सीमांकन के 45 आवेदन, नामांतरण के 218 आवेदन, डिजिटल हस्ताक्षर के 210 आवेदन, नक्शा खसरा एवं बी-1 वितरण के 300 आवेदन, नकल के 15 आवेदन, रकबा संशोधन के 12 आवेदन एवं अन्य विभागों से संबंधित 40 आवेदनों का निराकरण किया गया।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular