Friday, January 16, 2026

              CG: 2 आरक्षकों पर धमकाकर पैसे मांगने का आरोप… पीड़ित ने कहा- सट्टे के केस में सजा की दी धमकी, 25 हजार और मोबाइल भी ली

              बिलाईगढ़: जिले में 2 पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। थाना बिलाईगढ़ में पदस्थ दो आरक्षक सत्येंद्र बंजारे और गौतम भारती के खिलाफ युवक ने एसपी कार्यालय में शिकायत की है। युवक का आरोप है कि, दोनों आरक्षक ने उसे सट्टे के केस में जेल में डालने की धमकी देकर 25 हजार रुपए लिए हैं। साथ ही एक मोबाइल भी ली है।

              युवक साहिल भारद्वाज बिलाईगढ़ थाना के देवरबोड़ ग्राम पंचायत का रहने वाला है। जिसने सारंगढ़ एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि, रोड पुल के पास जाने के दौरान आरक्षक गौतम भारती बाइक से आए और उन्होंने मोबाइल छीन ली। वहीं दूसरी गाड़ी से आरक्षक सत्येंद्र बंजारे भी पहुंचे और थाने चलने की बात कहकर बैठा लिया। पीड़ित ने बताया कि, दोनों आरक्षक थाने तक लेकर पहुंचे और बाहर ही सट्टा खिलाते हो कहकर डांटने लगे। जिसपर पीड़ित ने कहा कि ना मैं सट्टा खेलाता हूं ना खेलता हूं। मैं कॉलेज का छात्र हूं। लेकिन वे नहीं माने और 2 महीने की जेल होने और मोबाइल-बाइक जब्त करने की धमकी दी।

              साहिल भारद्वाज की शिकायत में लिखा है कि जेल में डालने की धमकी देकर पैसे की डिमांड भी की गई। आरक्षक गौतम भारती के कहने पर किसी विजय नाम के मोबाइल नंबर पर 25 हजार रुपए डलवा लिए। साथ ही एक मोबाइल लाने की भी बात कही, जिसके बाद मैंने 2500 की पुरानी मोबाइल भी खरीद कर दी है। कृपया मेरे पैसे वापस दिलाए जाएं।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories