Sunday, January 12, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़CG: छोटे कद के अंकित को मिला ट्राईसिकल...

                  CG: छोटे कद के अंकित को मिला ट्राईसिकल…

                  • लंबी दूरी तय करना अब होगा आसान

                  अम्बिकापुर: कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी व त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान मैनपाट विकासखण्ड के ग्राम पंचायत राजापुर निवासी करीब 3 फूट कद के 26 वर्षीय अंकित लकड़ा को ट्राइसिकल दिया गया। इसके साथ ही दरिमा तहसील के ग्राम मुकुन्दपुर निवासी दिव्यांग भुवनेश्वर दास को समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 50 हजार रूपए का चेक दिया गया।

                  अंकित ने बताया कि छोटा कद होने के कारण चलने फिरने में दिक्कत होती है। लंबी दूरी आने-जाने में और ज्यादा समस्या होती है। ट्राईसिकल मिल जाने से अब आसानी से आना जाना हो सकेगा।

                  जनचौपाल में दूर-दूर से ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे। जनचौपाल में सीमांकन, नकल, बंटवारा, लंबित मुआवजा, स्वरोजगार की मांग, ट्राइसिकल की मांग, पट्टा वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नवीन राशन कार्ड, ऋण पुस्तिका, शौचालय की मांग आदि से सम्बंधित 102 आवेदन प्राप्त हुए थे। कलेक्टर ने सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।




                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular