Thursday, September 18, 2025

CG: मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल द्वारा रायपुर जिले के धरसींवा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत माठ में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में की गई घोषणाएं…

रायपुर: भेंट-मुलाकात : धरसींवा विधानसभा, ग्राम माठ

1. ग्राम माठ में पूर्व माध्यमिक शाला का हाईस्कूल में उन्नयन किया जायेगा।

2. आपके क्षेत्र में लिफ्ट इरिगेशन की मांग को देखते हुए ग्राम पंचायत माठ, मुरा, पिकरीडीह, बिठिया, मुड़पार और तिल्दाडीह में इसकी स्वीकृति दी जायेगी।

3. प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति माठ में अहाता निर्माण करवाया जायेगा।

 4. ग्राम खौली से भड़हा-बुडगहन-फरहदा होते हुए ग्राम कोसरंगी तक मार्ग चौडीकरण को राम वनगमन पथ के अंतर्गत स्वीकृति दी जायेगी।

5. ग्राम पंचायत फरहदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की स्वीकृति देंगे।

6. ग्राम पंचायत गनियारी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जायेगा।

7. ग्राम पंचायत बरौंडा माध्यमिक शाला को हाई स्कूल के रूप में उन्नयन करेंगे।

8. ग्राम पंचायत मढ़ही और जारा-कुम्हारी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा।

9. ग्राम नकटी, कुम्हारी में पुरानी बस्ती से नई बस्ती तक पहुंच मार्ग बनवायेंगे ।

10. खरोरा नगर पंचायत मे गौरव पथ निर्माण 1.92 करोड़ रुपए की स्वीकृति।

11. ग्राम सारागांव में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की स्वीकृति।

12. प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिलयारी का नाम स्व. श्रीमती इंदिरा बनीराम वर्मा के नाम से करने की घोषणा (जमीन दान किया गया है।)

13. ग्राम पंचायत मटिया में सामुदायिक भवन निर्माण

14. ग्राम पंचायत बंगोली निवासी स्व. श्रीमति गुणवंतीन बाई बघेल आई.टी.आई  का नामकरण करने का घोषणा, (दानदाता द्वारा भवन खोलने एवं संचालन करने हेतु 45 लाख रूपये नगद एवं भूमिदान दिए)

15. पेंड्रा वन में डॉ खूबचंद बघेल की मूर्ति लगाने की घोषणा।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories