Thursday, October 23, 2025

CG: डॉ. रवि जैसवाल की एक और मानवीय पहल….

  • जरूरत मंद कैंसर मरीजों को मिलेगी निःशुल्क कीमोथेरेपी सुविधा
  • अग्रिम रजिस्ट्रेशन कराकर कैंसर पीड़ित उठा सकते हैं मुफ्त कीमोथेरेपी का लाभ

रायपुर: सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि जैसवाल द्वारा एक और मानवीय पहल करते हुए जरूरत मंद कैंसर मरीजों को निःशुल्क कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, इसके लिए कैंसर मरीजो को अग्रिम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराना होगा। रजिस्ट्रेशन हेतु मरीज हेल्पलाइन नंबर 78794-40744 पर सम्पर्क कर अग्रिम रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी ले सकते है अथवा रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर या शंकर नगर रायपुर स्थित ब्लॉक बी, विनीत इस्टेट, चौपड़ा काम्प्लेक्स में पहुंच कर संपर्क कर सकते हैं।

देश के विभिन्न राज्यों के हजारों कैंसर मरीजों का सफलतम ईलाज कर उन्हें नवजीवन प्रदान करने वाले मध्यभारत के सुप्रसिद्ध कैन्सर रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि जैसवाल अपनी मानवीयता, संवेदनशीलता तथा चिकित्सकीय कुशलता के लिए जाने जाते हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए डॉ. रवि जैसवाल एक देवदूत की भूमिका में नजर आते हैं, मरीजों के सफलतम इलाज के साथ- साथ वे उन्हें मानसिक संबल व हरसंभव सहयोग देकर उन्हें कैंसर से फाईट करने तथा उस पर विजय प्राप्त कर स्वस्थ जीवन जीने का हौसला प्रदान करतें है। डॉ. रवि जैसवाल ने सदैव इस बात को प्रधानता दी है कि मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो, उसे कम से कम परेशानी हो, उसकी हरसंभव मदद की जाय तथा कोई भी गरीब- निर्धन कैंसर मरीज रुपये- पैसे की कमी के कारण समुचित इलाज से वंचित न रहे। इसी कड़ी में डॉ. रवि जैसवाल द्वारा एक और मानवीय पहल करते हुए जरूरत मंद कैंसर मरीजों को निःशुल्क कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मरीजों को अपना अग्रिम रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक हैं, रजिस्ट्रेशन हेतु वे हेल्पलाइन नंबर 78794- 40744 पर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा ऊपर बताये गए पते पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories