Sunday, September 14, 2025

CG: रुंगटा पब्लिक स्कूल में मासूम बच्चियों से बैड टच… सफाई कर्मी ने एलकेजी की छात्राओं के साथ की गलत हरकत, आरोपी गिरफ्तार

रुंगटा पब्लिक स्कूल कुरुद कोहका भिलाई

भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बड़े निजी स्कूल में वहां के सफाई कर्मी ने एलकेजी में पड़ने वाली मासूम छात्राओं के साथ गलत हर्कत की है। एक छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से करते हुए जामुल थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है।

जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि रुंगटा पब्लिक स्कूल कुरुद भिलाई में छोटी बच्चियों के साथ बैड टच का मामला सामने आया है। एक बच्ची के परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी क्लास वन में पढ़ती है। वहां सूरज बंजारे नाम का सफाई कर्मी है। वो स्कूल की छोटी बच्चियों को गलत जगह टच करके उनके साथ गंदी हरकत करता है। एक बच्ची ने ये बात परिजनों को बताई तो परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन और जामुल थाने में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354क पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जामुल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी सूरज बंजारे

जामुल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी सूरज बंजारे

स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने का किया प्रयास
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिजनों ने 20 जुलाई को मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की थी। बदनामी के डर से स्कूल प्रबंधन ने मामले को वहीं दबाने की कोशिश की, लेकिन जागरूक परिचनों ने इसकी शिकायत पुलिस में करने का फैसला किया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने आनन फानन में एक जांच कमेटी बनाई। वो खुद परिजनों के साथ जामुल थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

बनाई गई जांच कमेटी
मामले की जांच के लिए स्कूल प्रबंधन ने एक जांच कमेटी बनाई। जांच कमेटी में स्टूडेंट वेलफेयर डीन रिंकी साहू, वाइस प्रिंसिपल दीप्ति सिंह, प्री प्रायमरी हेड रीतु दवे को शामिल किया गया। शिकायतकर्ता परिजनों ने बताया कि आरोपी सिर्फ उनकी ही बच्ची नहीं बल्कि उसकी क्लास की 5-6 अन्य बच्चियों के साथ भी बैड टच करता था।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 19.53 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन

                                    जांजगीर-नैला में 4.37 करोड़ की लागत से सेंट्रल लाइब्रेरी,...

                                    KORBA : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : श्रम विभाग का विशेष आयोजन

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव वर्ष...

                                    रायपुर : अम्बिकापुर में विजय ट्रेडिंग कम्पनी का परमिट निलंबित

                                    दुकान एवं गोदाम सीलयूरिया वितरण में अनियमितता का मामलारायपुर:...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories