Saturday, December 28, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: रिहायशी इलाके में सुबह टहलता दिखा भालू... काफी देर घूमकर वापस...

              CG: रिहायशी इलाके में सुबह टहलता दिखा भालू… काफी देर घूमकर वापस पहाड़ी की ओर निकला, मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोग घर में घुसे

              रिहायशी इलाके में मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों ने भालू को देखा। - Dainik Bhaskar

              रिहायशी इलाके में मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों ने भालू को देखा।

              कांकेर: शहर में फिर एक बार भालू रिहायशी इलाके में घुस आया। एकता नगर वार्ड की गलियों में सोमवार सुबह-सुबह एक भालू घूमता नजर आया। सुबह टहलने निकले लोग भालू को आता देख घरों में घुस गए। हालांकि भालू ने किसी पर हमला नहीं किया है।

              बिजली विभाग के दफ्तर और जनरल हॉस्टल के आसपास भालू मौजूद रहा। काफी देर घूमने के बाद भालू पहाड़ी की ओर चला गया। शहर में भालुओं की आमद जारी है। आए दिन भालू रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं।

              पहाड़ी से घिरा है शहर

              कांकेर शहर पहाड़ी से घिरा हुआ है। जिसके चलते वन्य प्राणी कई बार शहर तक चले आते हैं। रहवासियों का कहना है कि, भोजन-पानी की तलाश में भालू कई बार यहां घूमते देखे गए हैं। इन्हें रोकने की वन विभाग ने कई कोशिश भी की है। लेकिन पहाड़ी से भालू आसपास के घरों तक पहुंच ही जाते हैं।

              बिजली विभाग के दफ्तर के पास घूमता दिखा भालू।

              बिजली विभाग के दफ्तर के पास घूमता दिखा भालू।

              पहले भी घर के आसपास दिखे हैं भालू

              भालू के हमले में अब तक कांकेर और आसपास के गांवों में काफी लोग घायल भी हो चुके हैं। तो कुछ की मौत भी हो चुकी है। पहले भी भालू शहर में कई इलाकों पुराना बस स्टैंड, मांझा पारा वार्ड, आदर्श नगर, एमजी वार्ड, जनकपुर वार्ड में घुस चुका है।

              वन अमले के पास भालुओं को पकड़कर दूर छोड़ने का कोई उपाय नहीं है। राम नगर में कुछ महीने पहले भालू ने एक मजदूर पर हमला भी किया था। जिससे मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया था।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular