Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : भूपेश बोले- PM मोदी का हम घमंड तोड़ना चाहते हैं,...

              CG : भूपेश बोले- PM मोदी का हम घमंड तोड़ना चाहते हैं, कहा- मन में कोई अनादर नहीं, वे स्वस्थ-दीर्घायु हों; नारायण चंदेल बोले- महंत सठिया गए हैं, वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं

              रायपुर: छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के बयान पर विवाद, आरोप और सफाई जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा से प्रत्याशी भूपेश बघेल ने महंत का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि, चरण दास महंत का आशय घमंड तोड़ने से था। भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ी भाषा-संस्कृति को नहीं समझते हैं।

              दूसरी ओर महंत के बयान पर भाजपा लगातार आक्रामक बनी हुई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल ने कहा कि, महंत सठिया गए हैं। वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। वहीं भिलाई में भाजपाइयों ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया और बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की।

              भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट

              भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट

              ‘मोदी जी के लिए कोई अनादर मन में नहीं’

              भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘जो कुछ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत जी ने कहा वह छत्तीसगढ़ी भाषा के मुहावरे में कही गई बात है। लोकोक्तियों से समृद्ध छत्तीसगढ़ी भाषा को जानने समझने वाला और छत्तीसगढ़ी लोक जीवन से जुड़ा हर व्यक्ति इसे जानता है।’

              ‘उनका आशय घमंड तोड़ने से था। इस मुहावरे को भाजपा के नेता नहीं समझ सकते। वे छत्तीसगढ़ी भाषा संस्कृति को नहीं समझते। इस तथ्य के बावजूद महंत जी ने विनम्रता से कहा है कि अगर इसका ग़लत अर्थ निकाला गया है तो वे खेद व्यक्त करते हैं।’

              ‘हम महात्मा गांधी की पार्टी के लोग हैं। हम हिंसा पर न भरोसा करते हैं न हिंसा हमारी सोच का हिस्सा है। हम अहिंसक विचारधारा के लोग हैं। जहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सवाल है, तो हम उन्हें लोकतांत्रिक ढंग से परास्त करना चाहते हैं। उनका घमंड तोड़ना चाहते हैं। उनके प्रति कोई अनादर हमारे मन में नहीं है। वे स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों।’

              विवाद बढ़ने पर महंत ने दी थी सफाई

              नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास ने उनके बयान के बाद विवाद बढ़ने पर एक दिन पहले ही सफाई दी थी। महंत ने कहा था कि, उनके बयान को तिल का ताड़ बना दिया गया। प्रधानमंत्री सम्मानित पद है। मैंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं है, लोग पता नहीं क्यों कह रहे हैं। मैं तो कबीरपंथी हूं, मैं इस तरह की गलत बात तो कर ही नहीं सकता। मेरी बातों से बुरा लगा है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।

              डॉ. महंत ने कहा था कि छत्तीसगढ़ी कहावतों को भाजपा के नेता नहीं जानते हैं।

              डॉ. महंत ने कहा था कि छत्तीसगढ़ी कहावतों को भाजपा के नेता नहीं जानते हैं।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular