Sunday, October 5, 2025

CG BIG NEWS: पूर्व मंत्री एवं कद्दावर नेता शिव नेताम का निधन… घर में आया था हार्ट अटैक, रायपुर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस; अरविंद नेताम के थे भाई

कांकेर: जिला और बस्तर संभाग के कद्दावर नेता शिव नेताम नहीं रहे। 26 दिसंबर को कांकेर के महुरबंदपारा निवास में उन्हें अटैक आया था जिसके बाद रायपुर के एक निजी अस्पताल में इनका इलाज जारी था। यहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

रायपुर से उनका पार्थिव शरीर कांकेर जिले के गृह ग्राम बिरनपुर लाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आपको बता दें कि 1990 में केशकाल सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा था जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 1993 में अविभाजित मध्य प्रदेश के कांकेर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। दिग्विजय सिंह की सरकार में वन मंत्री बनाए गए थे।

1998 विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। इनके बड़े भाई अरविंद नेताम ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। शिव नेताम मध्य प्रदेश शासन में जब कांग्रेस सरकार थी तब वे वन मंत्री थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बड़ादमाली प्राथमिक शाला बड़ादमाली में बच्चों की पढ़ाई में आई नई ऊर्जा

                                    युक्तियुक्तकरण  से अभिभावकों ने जताया आभाररायपुर: प्राथमिक शाला बड़ादमाली...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories