Monday, May 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: नदी पार चिंगेर में पहुचे बीजादूतीर स्वयंसेवक...

CG: नदी पार चिंगेर में पहुचे बीजादूतीर स्वयंसेवक…

बीजापुर: जिले के भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर क्षेत्र में स्वास्थ जागरूकता एवं उपचार का कार्य करते स्वयंसेवक ग्रामीणों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से बीजादूतीर प्रयासरत है ऐसा क्षेत्र  जिनके पास बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं या उन बीमारियों के बारे में ज्ञान नहीं है जिनसे वे पीड़ित हैं। ऐसे  लोगों को मुफ्त चिकित्सा सलाह] दवा प्रदान करना आदि कार्य स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वयं सेवक लगातार कर रहे है स्वयंसेवक सुनिश्चित करते हैं कि लोगों को सही समय पर स्वास्थ्य सेवा मिल रही है और एक छोटी सी स्वास्थ्य समस्या के गंभीर होने से पहले ही डॉक्टर को दिखा दें इसकी सलाह देते है । स्वयंसेवक बीमारी के शुरुआती चरणों में स्वास्थ्य परीक्षण और परीक्षण इसे तेजी से ठीक करने और किसी भी नुकसान का कारण बनने से पहले एक जीवन बचाने में मदद कर रहे । लोगो को समझाने का प्रयास कर रहे है कि शरीर स्वस्थ और निरोगी तभी रह सकता है जब व्यक्ति को सही तरह की स्वास्थ्य जांच, जांच और उपचार मिले।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular