Wednesday, October 22, 2025

CG: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दो छात्रों की मौत… आधार कार्ड बनवाने जा रहे थे स्टूडेंट, आमने-सामने में टक्कर से 10 फीट उछली बाइक

BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार को तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो छात्र की मौत हो गई। दोनों आधार कार्ड बनवाने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में सामने से आ रही टकराकर उनकी बाइक 10 फीट उछल गई और दोनों सड़क से दूर जा गिरे। वहीं, बोलेरो भी सड़क से दूर नाले में जा घुसी। इस हादसे में छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बोलेरो सवार परिवार के भी घायल होने की बात कही जा रही है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।

टीआई रविंद्र कुमार अनंत ने बताया कि ग्राम डोडकी में रहने वाला धनराज कुशाल उर्फ आयुष (17) स्कूली छात्र था। वह गांव के ही अपने दोस्त रणवीर मरकाम उर्फ शानू (15) के साथ आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए बाइक से मस्तूरी जाने के लिए निकला था। अभी उनकी बाइक मल्हार रोड में टिकारी के पास पहुंची थी। उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

बाइक से उछल कर झाड़ियों के बीच गिरा छात्र।

बाइक से उछल कर झाड़ियों के बीच गिरा छात्र।

10 फीट उछल कर सड़क से दूर जा गिरे छात्र, मौके पर मौत
हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो की टक्कर से बाइक समेत दोनों छात्र 10 फीट उछल गए और सड़क से दूर खेत में जा गिरे। इस हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक को टक्कर मारने के बाद बोलेरो भी सड़क से दूर नाले में उतर गई।

हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही हो गई मौत।

हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही हो गई मौत।

बोलेरो छोड़कर निकल गई फैमिली
पुलिस के अनुसार जिस समय हादसा हुआ, उस समय बोलेरो में फैमिली भी सवार थी। इस हादसे में बोलेरो सवार फैमिली को भी चोंटें आई है। लेकिन, बाइक सवार युवकों की हालत देख डर के कारण घायल परिवार के सदस्य बोलेरो छोड़कर वहां से चले गए। पुलिस बोलेरो को जब्त कर उनकी जानकारी जुटा रही है।

पुलिस ने क्रेन मंगाकर बोलेरो को निकलवाया।

पुलिस ने क्रेन मंगाकर बोलेरो को निकलवाया।

पुलिस ने क्रेन से निकलवाई बोलेरो
इस हादसे की खबर मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान बाइक सवार छात्र सड़क से दूर झाड़ियों के पास अलग-अलग पड़े थे। वहीं, बोलेरो भी नाले में घुस गई थी। पुलिस ने छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। फिर क्रेन मंगाकर बोलेरो को भी बाहर निकाला गया।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories