Friday, November 14, 2025

              CG: बोलेरो-ट्रक की भिड़ंत, 3 शिक्षकों की मौत… नेशनल हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, चुनाव में लगी थी ड्यूटी; EVM जमा कर लौट रहे थे

              कोंडागांव: जिले में बुधवार सुबह नेशनल हाईवे 30 पर ट्रक और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस भीषण सड़क हादसे में 3 शिक्षकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है इनकी चुनाव में ड्यूटी लगी थी। कोंडागांव जिला मुख्यालय में EVM मशीन जमा कर सभी लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।

              कोंडागांव जिले के बहिगांव के नजदीक हादसा हुआ है। बोलेरो में सवार होकर शिक्षक कोंडागांव से केशकाल की तरफ जा रहे थे। वहीं केशकाल से कोंडागांव की तरफ आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को सामने से जोर की टक्कर मारी। हादसा इतना जबरदस्त था कि, बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए।

              घटनास्थल पर पड़ा शव और मौजूद भीड़।

              घटनास्थल पर पड़ा शव और मौजूद भीड़।

              इस हादसे में वाहन में सवार शिव नेताम और संतराम नेताम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हरेंद्र नेताम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी। मौके पर जवान पहुंचे जिन्होंने घायल को फौरन अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। शिव नेताम गाड़ी में ही फंसे रहे जिनके शव को काफी जद्दोजहद के बाद निकाला गया।

              मृतकों के नाम

              शिव नेताम, बेड़मा

              संतराम नेताम, धनोरा

              हरेंद्र उइके, धनोरा


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से ग्रामीण बन रहे ऊर्जादाता

                              अतिरिक्त बिजली से हो रही आमदनीरायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली...

                              रायपुर : प्रदेश में 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर तैयारियां पूरी

                              मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों में किसानों को...

                              रायपुर : बरमकेला क्षेत्र में 120 क्विंटल अवैध धान जब्त 

                              माधोपाली में दो व्यापारियों पर कार्रवाईरायपुर: सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ....

                              Related Articles

                              Popular Categories