Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG Breaking: पांच डिस्ट्रिक्ट जजों का तबादला... हाईकोर्ट ने जारी किया ट्रांसफर...

CG Breaking: पांच डिस्ट्रिक्ट जजों का तबादला… हाईकोर्ट ने जारी किया ट्रांसफर आदेश, कई अपर सत्र न्यायाधीश और सिविल जजों का भी हुआ स्थानांतरण; सीमा प्रताप चंद्रा को कोरबा का CJM, एवं लोक सेवा आयोग के विधिक सलाहकार सत्येंद्र कुमार साहू को कोरबा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया… देखें लिस्ट

बिलासपुर: हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ के पांच जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें महासमुंद, कोरिया, कांकेर, जशपुर और कोरबा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामिल है। बुधवार को शाम जारी आदेश के तहत के 17 जजों को प्रमोशन दिया गया है, जिन्हें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ ही क्लास टू से क्लास वन बनाया गया है और उन्हें विभिन्न जिलों में पोस्टिंग दिया गया है।

हाईकोर्ट ने जारी किया प्रमोशन और ट्रांसफर आदेश।

हाईकोर्ट ने जारी किया प्रमोशन और ट्रांसफर आदेश।

हाईकोर्ट ने बुधवार को पांच जिलों के जिला एवं सत्र न्यायधीशों समेत अपर जिला एवं सत्र न्यायधीशों, सिविल जजों के तबादला आदेश जारी किया है। रजिस्ट्रार जनरल सुधीर कुमार ने चीफ जस्टिस की सहमति से तीन जिला एवं सत्र न्यायधीशों को सुपर टाइम स्केल भी दिया है। वहीं चार सिविल जजों को क्लास टू से क्लास वन में पदोन्नति देकर नई जगह पदस्थापना दी गई है। एक जिले में सिविल जज क्लास वन को प्रमोशन देकर सीजेएम बनाया गया है। वहीं रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायधीश को एक्ट्रोसिटी कोर्ट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जारी आदेश के अनुसार 17 जजों को प्रमोशन दिया गया है, जिसमें 15 को क्लास टू से प्रमोट कर क्लास वन में दूसरे जिलों में पदस्थ किया गया है।

सिविल जज क्लास टू को क्लास वन के पद किया प्रमोट।

सिविल जज क्लास टू को क्लास वन के पद किया प्रमोट।

इन जजों का हुआ तबादला
अलग-अलग जारी तबादला आदेश में डोंगरगढ़ में सिविल जज क्लास वन व एसीजेएम के पद में पदस्थ सीमा प्रताप चंद्रा को कोरबा जिले का सीजेएम बनाया गया है। उनकी जगह देवेंद्र साहू को प्रतापपुर से डोंगरगढ़ में सिविल जज क्लास वन व एसीजेएम के पद में पदस्थ किया गया है। मोहम्मद जहांगीर तिगाला, सतीश कुमार खाखा, सत्येंद्र प्रसाद व खिलेश्वरी सिन्हा को सिविल जज क्लास टू से सिविल जज क्लास वन में पदोन्नति दी गई है, जिसमें मोहम्मद जहांगीर तिगाला को मनेंद्रगढ़ से बेमेतरा व सतीश कुमार खाखा को वाड्रफनगर से प्रतापपुर भेजा गया है।

पांच जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का किया तबादला।

पांच जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का किया तबादला।

पांच जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का ट्रांसफर
जारी आदेश के अनुसार महासमुंद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश भीष्म प्रसाद पांडेय को कोरिया ( बैकुंठपुर) का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना कर भेजा गया है। आनंद कुमार ध्रुव को कोरिया से कांकेर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना कर भेजा गया है। अनीता डहरिया को जशपुर से महासमुंद का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना कर भेजा गया है। रायपुर के एक्ट्रोसिटी के स्पेशल जज हिरेंद्र सिंह टेकाम को जशपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना कर भेजा गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विधिक सलाहकार सत्येंद्र कुमार साहू को कोरबा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना कर भेजा गया है।

जिला सत्र न्यायाधीशों को मिला सुपर टाइम स्केल।

जिला सत्र न्यायाधीशों को मिला सुपर टाइम स्केल।

हाईकोर्ट के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बने जिला जज
जारी आदेश के तहत हाईकोर्ट के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी शैलेंद्र चौहान को जांजगीर जिले का अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। वहीं, रायपुर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित राठौर को नवगठित सारंगढ़ जिले के पाक्सो फास्टट्रैक कोर्ट के स्पेशल जज बनाया गया है।

उच्च न्यायिक सेवा के जजों का भी हुआ तबादला।

उच्च न्यायिक सेवा के जजों का भी हुआ तबादला।

कोरबा के सीजेएम को प्रमोशन
हाईकोर्ट ने कोरबा के सीजेएम अश्वनी कुमार चतुवेर्दी को प्रमोशन देकर कोरबा में ही सेशन जज बनाया है। जबकि, उनकी जगह डोंगरगढ़ में पदस्थ पल्लवी प्रताप चंद्रा को सिविल जज क्लास वन से प्रमोट कर कोरबा में सीजेएम बनाया है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular