दुर्ग: जिले के सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बीएसपी अधिकारी की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली। पुलिस को मौके पर मिले बाइक से उसकी पहचान की गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि सुबह 7.30 उन्हें सूचना मिली कि किसी व्यक्ति की बटालियन के पास रेलवे ट्रैक पर लाश पड़ी है। जब वहां पुलिस की टीम पहुंची, तो पता चला कि किसी ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की है।
बीएसपी में करते थे काम
मौके से बरामद बाइक से उसकी पहचान सेक्टर-8 निवासी रामकृष्ण उइके (54) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वो बीएसपी के प्लेट मिल में कार्यरत था। वर्ष 2023 में उन्हें प्रमोशन मिला था। वो शनिवार सुबह घर से बाइक लेकर निकला था।
खुदकुशी करने से परिजन और दोस्त हैरान
परिजनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात या परेशानी नहीं थी। जिससे वो खुदकुशी जैसा कदम उठाए। परिजन और उसके साथ काम करने वाले लोग इस बात से हैरान हैं कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस खुदकुशी का कारण जानने के लिए पूछताछ कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)