Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: बैल जोड़ी सरूडीह के किसान मंगरा को दिया गया...

CG: बैल जोड़ी सरूडीह के किसान मंगरा को दिया गया…

  • किसान ने छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

जशपुरनगर: जिला प्रशासन के अंतर्गत् संचालित पशुपालन विभाग के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक-एक बैल जोड़ी दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मनोरा विकासखण्ड के सरडीह पाठक के किसान श्री मंगरा राम को जिला खनिज न्यास मद से एक-एक बैल जोड़ी दिया गया है। किसान ने बैल जोड़ी मिलने से खुशी जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि बैल जोड़ी मिलने से उन्हें खेती करने में आसानी हो रही है और अपने परिवार का भी भरण-पोषण अच्छे से कर रहें हैं।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल जिले के सभी विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा किसानों को बैल जोड़ी देने के लिए सार्थक प्रयास कर रहें हैं। पशुपालन विभाग के उप संचालक श्री ए.के. मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बैल जोड़ी की कीमत परिवहन बीमा सहित लगभग 35 हजार रूपए हैैं। उल्लेखनीय है कि पशुपालन विभाग द्वारा मनोरा विकाखण्ड में 35 नग बैल जोड़ी विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा किसानों को वितरित किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular