Sunday, March 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : बस स्टैंड के पार्किंग ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पुरानी...

CG : बस स्टैंड के पार्किंग ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश के चलते मर्डर की आशंका, ACCU की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी

DURG: दुर्ग बस स्टैंड के पार्किंग के ठेकेदार मंत्री यादव (45) की मंगलवार को हत्या कर दी गई। कोतवाली थाने से महज कुछ दूरी में अज्ञात आरोपियों ने उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एसीसीयू की टीम सक्रिय हुई और आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात हुई है।

देर शाम अस्पताल में जुटी भीड़

ठेकेदार मंत्री यादव की हत्या की जानकारी लगते ही देर शाम जिला अस्पताल में पचरी पारा के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। कुछ महीने पहले दुर्ग के एक पूर्व पार्षद से मंत्री यादव के परिवार वालों का विवाद हुआ था। पूर्व पार्षद जेल भी गया था और जेल से छूटने के बाद सोशल मीडिया पर उसने धमकी भरा मैसेज भी डाला था।

पूर्व पार्षद पर आशंका

यह चर्चा है कि इस हत्याकांड के पीछे पूर्व पार्षद का हाथ हो सकता है। क्योंकि पूर्व पार्षद दुर्ग का पुराना हिस्ट्रीशीटर भी है। इस घटना से दुर्ग में तनाव की आशंका बढ़ गई है। लिहाजा दुर्ग पुलिस की क्राइम टीम ने आरोपियों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है।



Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular