Monday, September 15, 2025

CG : व्यवसायी की मिली अधजली लाश, हत्या या सुसाइड, मानसिक रूप से ​​​​​​​था परेशान; बिना बताए घर से निकला फिर झाड़ियों में मिला शव

Rajnandgaon: राजनांदगांव शहर के प्रतिष्ठित फर्म भगवती मेडिकल के डॉक्टर संतोष खंडेलवाल के बेटे अविनाश खंडेलवाल की रेलवे बुकिंग ऑफिस के पीछे स्थित सुनसान झाड़ियों के पास जली हुई लाश मिली है। जहां परिजनों ने हत्या का शक जताया है, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि युवा व्यवसायी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, अविनाश खंडेलवाल (32) बांधा बाजार स्थित अपनी राइस मिल से 16 मई गुरुवार की दोपहर रामाधीन मार्ग स्थित मकान में लौटा था। वह रोजाना राजनंदगांव से बांधाबाजार राईस मिल क देखरेख के लिए आना-जाना करता था। इसके बाद घर में बिना बताए करीब शाम 5 बजे अपनी एक्टिवा लेकर निकाला था।

रेलवे बुकिंग ऑफिस के पीछे झाड़ियों में मिली लाश

इसके बाद जब पत्नी ने रात में मोबाइल पर अवि से संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हुआ। इससे घबराए परिजन और दोस्त उसकी तलाश में निकले, फिर कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई। रात 8 बजे के करीब रेलवे स्टेशन के पास चाबी लगी एक्टिवा खड़ी मिली। वहीं आसपास तलाश करने पर रेलवे बुकिंग ऑफिस के पीछे झाड़ियों में अविनाश की जली हुई लाश मिली।

आत्महत्या की जताई जा रही आशंका

आशंका है कि अविनाश ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि किसी तरह का सुसाइड नोट अविनाश के घर से या मौके से बरामद नहीं किया गया है। जांच के दौरान पता चला है कि अविनाश और उसके दोस्त इसी जगह हर रोज बैठा करते थे।

मानसिक रूप से ​​​​​​​परेशान था अविनाश

अविनाश ​​​​​​​की लगभग 10 साल पहले इंदौर की साक्षी के साथ शादी हुई थी। इन दोनों की एक बेटी सिया (7) और बेटा समर (5) है। पत्नी साक्षी का कहना है कि अवि आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या हुई है। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अविनाश कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जिसकी दवाइयां भी चल रही रही थीं। वहीं पुलिस ने परिजनों का बयान लिया है।

वह अपने परिवार के साथ रामाधीन मार्ग स्थित निवास में रहता था, जबकि उसका बड़ा भाई और परिजन बसंतपुर में निवासरत थे। बता दें कि देर रात को घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में खंडेलवाल समाज के सदस्य और शहर के प्रतिष्ठित नागरिक मौके पर मौजूद रहे।

पोस्टमॉ​​​​​​​र्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

इस मामले में एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पोस्टमॉ​​​​​​​र्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : युक्तियुक्तकरण : दुर्ग जिले में 366 शिक्षक पदांकित

                                    रायपुर: दुर्ग जिले में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1003.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1003.8...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories