Saturday, November 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: सड़क पर कार जलकर खाक, 4 लोग थे सवार... पति-पत्नी और...

CG: सड़क पर कार जलकर खाक, 4 लोग थे सवार… पति-पत्नी और दो बच्चे लापता, धमतरी से 4 लाख रुपए लेकर लौट रहा था परिवार

कांकेर: जिले के चारामा ब्लॉक के पूरी गांव के पास एक कार आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार पखांजूर निवासी समीर सिकदार की बताई जा रही है, जो अपनी पत्नी और दोनों बच्चो के साथ धमतरी से वापस पखांजूर लौट रहे थे। घटना के बाद से कार में सवार चारों लोगों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, समीर सिकदार (29 वर्ष) किसी काम से अपनी पत्नी जया (26 वर्ष) और दोनों बच्चों को लेकर धमतरी गए हुए थे। वे बुधवार देर रात वहां से वापस कांकेर के पखांजूर लौट रहे थे। रात साढ़े 9 बजे उनकी पखांजूर में अपने घरवालों से बात भी हुई थी। देर रात साढ़े 11 बजे पूरी गांव के पास किसी राहगीर ने उनकी कार को आग की लपटों से घिरा हुआ देखा, जिसके बाद उसने चारामा थाने में सूचना दी।

पोल्ट्री व्यवसायी समीर सिकदार, उनकी पत्नी जया और दोनों बच्चे 7 साल का बेटा दीप और 4 साल की बेटी कृतिका।

पोल्ट्री व्यवसायी समीर सिकदार, उनकी पत्नी जया और दोनों बच्चे 7 साल का बेटा दीप और 4 साल की बेटी कृतिका।

इधर पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद चारामा पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। मौके पर लोग मौजूद थे। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलवाया, लेकिन उनका कहना है कि जांच में किसी भी बॉडी के अवशेष नहीं मिले हैं। इससे ऐसा लगता है कि चारों गाड़ी से बाहर निकल चुके थे।

कार में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई, राहगीरों ने चारामा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।

कार में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई, राहगीरों ने चारामा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।

4 लाख रुपए लेकर आ रहे थे समीर

पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। उनका कहना है कि समीर सिकदार पोल्ट्री के बिजनेस में थे। वे बिजनेस के काम से धमतरी गए हुए थे। उनके साथ पत्नी जया और 7 साल का बेटा दीप और 4 साल की बेटी कृतिका भी थी। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि समीर सिकदार के पास 4 लाख रुपए थे। उन्होंने मामले को संदिग्ध बताया है। परिजनों ने बताया कि कार में आग लगने की घटना के बाद से न तो समीर अपने परिवार के साथ घर लौटे हैं और न तो उन्होंने फोन पर ही कोई संपर्क किया है।

आग के कारण कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। मौके पर आसपास के लोग और पुलिस मौजूद है।

आग के कारण कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। मौके पर आसपास के लोग और पुलिस मौजूद है।

परिजनों ने कहा कि उन्हें बहुत चिंता हो रही है कि पूरा परिवार आखिर कहां और किस हाल में है। उनके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हुई या फिर किसी ने उनके साथ कुछ किया तो नहीं है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हर एंगल से जांच की जा रही है। घटनास्थल से चारामा थाने की दूरी महज 5 किलोमीटर है। पुलिस गांव के लोगों और आसपास रहने वालों से भी बात कर रही है। समीर और उनकी पत्नी का मोबाइल फिलहाल स्विच ऑफ बता रहा है।

फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल बॉडी के कोई अवशेष नहीं मिले हैं।

फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल बॉडी के कोई अवशेष नहीं मिले हैं।

अनहोनी या फिर कुछ और रहस्य बरकरार

कार में आग लगने की घटना को किसी ने देखा नहीं है, जिसके कारण मामले को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि कार सवार लोगों के साथ आग लगने से कोई अनहोनी हुई है या फिर मामला कुछ और है। आग खुद लगी या फिर किसी ने कार में आग लगा दी। थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उनके परिजनों को भी घटना स्थल पर बुलाया गया है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular