Thursday, September 18, 2025

CG: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, 1 की मौत.. सगाई से लौट रहे थे तभी हो गया हादसा,11 घायलों में 2 की हालत गंभीर

Durg: दुर्ग के जामगांव आर थाना अंतर्गत देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जामगांव आर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के जामुल क्षेत्र निवासी एक परिवार सगाई कार्यक्रम में गए हुए थे। वहां से देर रात 11 बजे 10 लोग इको कार सीजी 07 सीसी 6028 से वापस लौट रहे थे।

पौहा गांव के पास सड़क किनारे खड़े से कार जा टकराई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी की टक्कर के बाद चालक खोमन सिन्हा पिता भान सिंह (28 साल) की मौत हो गई। वहीं कार में सवार खोम लाल साहू (28 साल), किशन सिन्हा (43 साल), जीवन साहू (34 साल), शत्रुघन साहू (45 साल), राजाराम साहू (55 साल), जागेश्वर साहू (17 साल), निर्मल साहू (43 साल), रेखलाल साहू (34 साल) औरर गुलाब चंद्र (40 साल) घायल हो गए। सभी लोग जामुल के रहने वाले थे। सभी को जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक व कार को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटनाग्रस्त कार

दुर्घटनाग्रस्त कार

कार के बाद बाइक भी टकराई, दो गंभीर
इस दुर्घटना में कार के पीछे बाइक सवार दो लोग भी तेज रफ्तार में आ रहे थे। वो लोग भी हादसें पर ध्यान नहीं दे पाए और ट्रक से जा टकराए। इमसें बाइक सवार डोमेंद्र कोसरे (16 साल) और गोविदं सिंह (22 साल) बुरी तरह घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।

वह ट्रक जिससे कार टकराई और मौजूद पुलिस

वह ट्रक जिससे कार टकराई और मौजूद पुलिस

ड्राइवर स्टेरिंग में फंसा, बड़ी मुश्किल से निकला
पुलिस के मुताबिक इको कार ट्रक से इतनी तेज टकराई कि उसके सामने का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार का चालक खोमन सिन्हा स्टेयरिंग में बुरी तरीके से फंस गया था। वह उसमें से निकल नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजा।

वह बाइक जो ट्रक से जा टकराई

वह बाइक जो ट्रक से जा टकराई



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories