Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: बड़े कारोबारी के ठिकानों पर सेंट्रल GST का छापा... तीन गाड़ियों...

CG: बड़े कारोबारी के ठिकानों पर सेंट्रल GST का छापा… तीन गाड़ियों में रायपुर से पहुंचे अधिकारी, प्लास्टिक और पटाखा फर्मों की जांच

AMBIKAPUR: अंबिकापुर के बड़े कारोबारी मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर शनिवार को सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दबिश दी। सेंट्रल जीएसटी की टीम फर्मों में लेन-देन और जीएसटी के दस्तावेजों की जांच कर रही है। जांच दो से तीन दिनों तक चल सकती है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह रायपुर से सेंट्रल जीएसटी की टीम अंबिकापुर पहुंची। अधिकारियों की टीम कारोबारी की दो फर्मों मुकेश पटाखा और मुकेश प्लास्टिक के लेनदेन और बिलों की जांच कर रही है। तीन गाड़ियों में अधिकारियों की टीम यहां पहुंची है, जिसमें 8-10 लोगों की टीम है।

दस्तावेजों की जांच करते सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी

दस्तावेजों की जांच करते सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी

पटाखा, प्लास्टिक और होटल का कारोबार
कारोबारी मुकेश अग्रवाल सरगुजा संभाग में पटाखा के सबसे बड़े होल सेल डीलर हैं। इसके अलावा प्लास्टिक का थोक और फुटकर कारोबार है। शहर के सबसे लग्जरी होटलों में से एक पर्पल आर्किड के वे मालिक हैं।

पटाखा और प्लास्टिक कारोबार की जांच

बताया जा रहा है कि यह जांच उनके प्लास्टिक और पटाखा कारोबार के जीएसटी भुगतान में गड़बड़ी की आशंका पर की जा रही है। जहां टीम की जांच चल रही है, वहां दोनों फर्मों के कारोबार के दस्तावेज रहते हैं।

कुछ भी बोलने को तैयार नहीं अधिकारी
जांच में पहुंचे सेंट्रल जीएसटी टीम के अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि रायपुर से ये टीमें आई हैं। लेन-देन के दस्तावेज और बिलों की जांच की जा रही है। इसमें समय लगेगा। जीएसटी बिलों एवं पेमेंट की जांच प्रक्रिया लंबी होती है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular