Tuesday, August 26, 2025

CG : शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर ठगी, रकम कई गुना करने का दिया झांसा, छत्तीसगढ़ में 50 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार

सक्ती: जिले में शेयर मार्केट मे पैसा लगाकर रकम कई गुना करने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी ठग को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी आरोपी कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों मे अपराध भी दर्ज है, जिसकी जांच की जा रही है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पासिद निवासी नेहरू लाल राठौर सीएससी सेंटर चलाता है। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराया कि खरसिया निवासी शिवनंदन महंत ने उसे फोन कर बताया कि वह शेयर मार्केट के खेल में पैसा लगाकर रकम कई गुना कर देता है।

बैंक अकाउंट में 5 लाख रुपए डाले

ठग के झांसे में आकर नेहरू ने अपने अकाउंट से खरसिया के ठाकुर्दिया निवासी शिवनंदन महंत और उसके साथी अजय सिंधी के बैंक अकाउंट में 5 लाख रुपए डाल दिए। शिवनंदन ने रुपए अपने पास रख लिया। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब युवक ने पैसे वापस नहीं किए तो नेहरू को ठगी होने का एहसास हुआ, जिसकी शिकायत उसने थाने मे दर्ज कराई।

अलग-अलग जिलों में भी की ठगी

एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। साइबर टीम की मदद से आरोपी की पतासाजी के दौरान पुलिस ने आरोपी ठग को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ करने उसने बताया कि इससे पहले वह घरघोड़ा, सारंगढ़, सरसिवा सहित अन्य जगहों पर 50 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुका है।



                          Hot this week

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 821.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ में 1 जून से...

                          रायपुर : ओसाका इन्वेस्टर कनेक्ट: छत्तीसगढ़ ने जीता निवेशकों का भरोसा

                          छत्तीसगढ़ का निवेश-अनुकूल इकोसिस्टम: जापानी कंपनियों ने दिखाई गहरी...

                          Related Articles

                          Popular Categories