Tuesday, September 16, 2025

CG: छत्तीसगढ़ की बहू बनेंगी चक दे इंडिया की ‘कोमल चौटाला’.. रायपुर के अभिनेता ध्रुवादित्य के साथ बिलासपुर में होगी शादी, कल लेंगे सात फेरे

बिलासपुर: शाहरुख खान की हिट फिल्म चक दे इंडिया में को-स्टार कोमल चौटाला की भूमिका अदा करने वाली चित्राशी रावत अब छत्तीसगढ़ की बहू बनने जा रही हैं। फिल्म प्रेममयी से एक-दूसरे के करीब आए रायपुर के एक्टर ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ उनकी शादी होगी। वैवाहिक रस्में भी चार फरवरी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निभाई जाएंगी। इसके लिए शहर के निजी होटल में जोरदार तैयारी चल रही है।

फैमिली के साथ चित्राशी और ध्रुवादित्य।

फैमिली के साथ चित्राशी और ध्रुवादित्य।

फिल्म और टीवी अभिनेत्री चित्राशी रावत इन दिनों खुशी से मुस्कुरा रहीं हैं। दरअसल, दो शनिवार को वह अपने प्रेमी के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली हैं। धुवादित्य रायपुर के रहने वाले हैं और फिल्म उद्योग में एक अभिनेता और लेखक हैं, जो मुंबई में रहते हैं। दोनों पहली बार प्रेममयी के सेट में एक-दूसरे से मिले थे, जिसमें उन्होंने प्रेमी-प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। शूटिंग के दौरान ही उनके बीच दोस्ती हुई और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

प्रेममयी फिल्म से बढ़ी नजदीकियां।

प्रेममयी फिल्म से बढ़ी नजदीकियां।

रेडियो मिर्ची से शुरू किया करियर
ध्रुवादित्य ने रेडियो मिर्ची के साथ एक रेडियो जॉकी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद मुंबई में सेटल हो गए। उन्होंने वेब सीरीज के साथ ही कई फिल्मों में काम किया। वर्तमान में एक अभिनेता और लेखक के रूप में प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

चक दे इंडिया के कोमल चौटाला के रूप में फेमस हुईं चित्रांशी रावत।

चक दे इंडिया के कोमल चौटाला के रूप में फेमस हुईं चित्रांशी रावत।

चार फरवरी को शहर में होगी शादी
होटल ईस्ट पार्क के ओनर रितुराज वाजपेयी ने बताया कि ध्रुवादित्य उनके दोस्त हैं। इसलिए उन्होंने शादी के लिए बिलासपुर में उनके होटल का चयन किया है। रितुराज ने बताया कि 11 साल के रिश्ते के बाद बहुत प्यार करने वाला जोड़ा आखिरकार अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जा रहा है। ध्रुवादित्य और चित्राशी शुक्रवार को बिलासपुर पहुंच जाएंगे। उनके साथ परिवार वाले और दोस्त भी आएंगे। शुक्रवार को पहले हल्दी, मेहंदी और कॉकटेल समारोह होगा। फिर शनिवार दोपहर शादी होगी।

चक दे इंडिया मूवी में चित्राशी ने बेहतरीन एक्टिंग की थी।

चक दे इंडिया मूवी में चित्राशी ने बेहतरीन एक्टिंग की थी।

डेढ़ महीने पहले तय हो गई तारीख
इस जोड़े ने करीब डेढ़ महीने पहले शादी की तारीख तय की थी और तब से तैयारी में व्यस्त हैं। ऐसे में मुंबई में अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी का भी इंतजाम किया गया है। इस आयोजन में चक दे इंडिया टीम के लोग भी शामिल होंगे।

2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘चक दे इंडिया’

2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘चक दे इंडिया’ तो आपको याद होगी। फिल्म में शाहरुख खान हॉकी के कोच बने थे। उनकी सबसे कम उम्र की नटखट स्टूडेंट थीं कोमल चौटाला। फिल्म में एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने कोमल चौटाला का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं। ‘चक दे इंडिया’ के बाद वे ‘लक’ (2009), ‘ये दूरियां’ (2011), तेरे नाल लव हो गया (2012) और ‘ब्लैक होम’ (2015) जैसी फिल्मों में दिखाई दीं।18 साल की उम्र में चित्राशी ने कोमल चौटाला का रोल प्ले किया था।

चित्राशी सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

चित्राशी सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं चित्राशी रावत

चित्राशी रावत सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोवर हैं। चित्राशी इंस्टा पर रील्स बनाकर भी अपलोड करती रहती हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : भारत ने एशिया कप 2025 में लगातार 3 मैच जीतकर बनाया इतिहास

                                    एशिया कप में भारतीय बास्केटबॉल टीम सेमीफाइनल में पहुंचीएशिया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories