Tuesday, October 21, 2025

CG: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े की स्व. माताजी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि….

सूरजपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज सूरजपुर जिले के भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े के माताजी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया एवं आज उनके गृह निवास ग्राम बतरा पहुंच कर माताजी स्व. बालकुंवर राजवाड़े के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े की माता श्रीमती बाल कुंवर राजवाड़े का विगत 30 दिसंबर को आकस्मिक निधन हो गया था। जिसपर आज मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शोक संतप्त परिवार से भेंटकर इस शोक की घड़ी में ढांढस बंधाया एवं मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

इस दौरान खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह, संसदीय सचिव एवं विधायक मनेंद्रगढ़ श्री विनय जायसवाल, संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, लुण्ड्रा विधायक प्रीतम राम ,अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय श्रीमती बालकुंवर राजवाड़े को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जिले के स्थानीय प्रतिनिधि सहित सरगुजा आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू सहित प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories