Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को...

CG: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और राशि का वितरण…

  • सिहावा विधानसभा के मगरलोड स्थित खिसोरा में आयोजित भेंट-मुलाकात के दौरान

रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज सिहावा विधानसभा के मगरलोड स्थित खिसोरा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत किए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और चेक वितरित किए। समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत चेक वितरित किए। इनमें अस्थिबाधित करेली बड़ी के श्री रूपेश, श्री रेवन, श्री कामता,  खिसोरा के श्री देवेश, सुश्री सत्यभामा साहू, श्री पुरण साहू को ट्रायसाइकिल और श्री गजेन्द्र को बैसाखी वितरित किए। इसी तरह ग्राम कपालफोड़ी के दम्पत्ति श्रीमती हेमलता और श्री टीकम राम को मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रूपये का चेक मुख्यमंत्री श्री बघेल के हाथों वितरित किया गया।

सिहावा विधानसभा
 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
 श्रम विभाग की ओर से मिनीमाता महतारी जतन योजना
मिनीमाता महतारी जतन योजना
मिनीमाता महतारी जतन योजना

इसी तरह श्रम विभाग की ओर से मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत ग्राम करेली बड़ी की श्रीमती महेश्वरी साहू, श्रीमती चुनेश्वरी विश्वकर्मा और मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत ग्राम मोतिमपुर की श्रीमती झलेन्द्री बाई और कपालफोड़ी की श्रीमती झुनिया बाई को 20-20 हजार रूपये का चेक वितरित किया गया। मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु पर दिव्यांग सहायता योजना के तहत करेली बड़ी के श्री मिलुराम को एक लाख रूपये की राशि का चेक प्रदाय किया गया। उन्होंने कृषि विभाग की ओर से नवागांव के किसान श्री बिसेलाल साहू, श्री रूपेश साहू, श्री लिलेश्वर साहू, श्री अभिलाष साहू और श्री जागेश्वर यादव को स्पेयर वितरित किए। इसी तरह उद्यानिकी विभाग की ओर से तीन हितग्राहियों को 30 हजार रूपये का चेक वितरित किए।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular