- मुख्यमंत्री के प्रथम जिला आगमन पर जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का शिवरीनारायण पहुंचने पर हेलीपैड में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामवासियों ने आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री साय का पहला जांजगीर-चांपा जिला आगमन है। मुख्यमंत्री श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के साथ श्री ओम माथुर, महंत श्री रामसुंदर दास भी पहुंचे। सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। हेलीपेड पर सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले, पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश, संभागायुक्त बिलासपुर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, आईजी अजय यादव, कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में रामभक्त जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
(Bureau Chief, Korba)