Saturday, November 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: चिपावंड एवं बीजापुर विद्युत वितरण केन्द्रों का विधायक ने किया शुभारंभ...

CG: चिपावंड एवं बीजापुर विद्युत वितरण केन्द्रों का विधायक ने किया शुभारंभ…

कोण्डागांव: बीजापुर एवं चिपावंड में नव निर्मित विद्युत वितरण केन्द्रों का शनिवार को विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को बधाई दी और कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कोण्डागांव प्रवास के दौरान लो वोल्टेज एवं लोड शेडिंग की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए जिले में चार विद्युत वितरण केन्द्रों की स्थापना की घोषणा की थी। जिससे के तहत बहिगांव तथा मर्दापाल में विद्युत वितरण केन्द्रों की शुरूआत कर दी गयी है। चिपावंड एवं बीजापुर में विद्युत वितरण केन्द्रों के बन जाने से अब यहा के ग्रामीणों को भी विद्युत उपलब्धता सुगमता से हो सकेगी।

इस संबंध में कार्यपालन सीएसपीडीसीएल के कार्यपालन अभियांता एमके शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा उपरांत कोण्डागांव संभाग में 4 नये वितरण केन्द्र खोलने हेतु निर्देशानुसार मर्दापाल एवं बहिगांव के साथ बीजापुर एवं चिपावंड में भी वितरण केन्द्र प्रारंभ हो गये। इससे कोण्डागांव विद्युत उप संभाग-2 में बीजापुर वितरण केन्द्र के अंतर्गत आने वाले 31 ग्रामों में रहने वाले 5538 ग्रामीणों तथा चिपावंड विद्युत वितरण केन्द्र के अंतर्गत आने वाले 27 ग्रामों के 6200 ग्रामीणों को लाभ प्राप्त होगा। केन्द्र के प्रारंभ होने से ग्रामीणों को अब विद्युत संबंधि शिकायतों का त्वरित निदान प्राप्त होगा। इस अवसर पर सहायक अभियांता एमआर तारम, रोहित मंडावी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular