जगदलपुर: कलेक्टर चंदन कुमार गुरुवार को बस्तर जिले के तहसील नानगुर क्षेत्र के अंदरूनी इलाका में स्थित ग्राम पुलचा तक निर्माण किये जा रहे सड़क का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम गुड़िया, कालागुडा, चितालगुर तिराहे से 9 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग ग्राम पुलचा तक निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में लगे हुए जवानों से भी चर्चा की। कलेक्टर ने गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर हितेश बघेल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए के सिंह, जनपद पंचायत जगदलपुर के सीईओ गौतम पाटिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
CG: कलेक्टर चंदन कुमार पहुंचे अंदरूनी क्षेत्र के सड़क विकास कार्य का करने निरीक्षण…
Updated :
RELATED ARTICLES
- Advertisment -