Tuesday, September 16, 2025

CG: कलेक्टर ने किया नानगुर तहसील मुख्यालय के विकास कार्यों का निरीक्षण…

जगदलपुर: कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने नानगुर तहसील मुख्यालय के किये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने देवगुड़ी का जीर्णोद्धार कार्य, गौठान में ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए बनाये जा रहे शेड, वर्मी कंपोस्ट निर्माण, आत्मानंद स्कूल भवन के जीर्णोद्धार व नवीन निर्माण कार्य और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किए जा रहे जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने गौठान में निर्मित की जा रही वर्मी कंपोस्ट में नमी बनाए रखने के लिए और वर्मी बेड के किनारे पानी डालने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान को आदर्श गौठान के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। शेड निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आत्मानंद स्कूल भवन के निर्माण कार्यों को  आगामी शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। परिसर में स्थित पुराने भवनों को ध्वस्त करने की कार्यवाही करने के भी निर्देश निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्कूल परिसर में शौचालय, किचन शेड को भी जल्द पूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने विद्यालय में नियुक्त शिक्षकों और दर्ज विद्यार्थियों का संज्ञान लेते हुए अधिक संख्या में विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए पालकों को प्रेरित करने हेतु ग्रामीणों और सरपंच को कहा । कलेक्टर ने  परिसर के पेड़ों को बचाते हुए सौंदर्यीकरण करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्माणाधीन ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य जीर्णोद्धार के कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। भवन  के समीप अन्य अनावश्यक भवनों को ध्वस्त करते हुए परिसर में सौंदर्यीकरण पर भी कार्य करने के निर्देश दिए। नानगुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित एंबुलेंस सेवा की भी उन्होंने जानकारी ली। उन्होंने एनआरसी के निरीक्षण दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सरपंच नानगुर श्रीमती शांति बघेल, संयुक्त कलेक्टर हितेश बघेल, सीएमएचओ डॉक्टर चतुर्वेदी, जनपद पंचायत जगदलपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गौतम पाटिलए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories