रायपुर । छत्तीसग में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। आज प्रदेश में 1368 नये सामने आये हैं। जबकि 1365 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। वहीं 8 लोगों की मौत भी हुई है।
रायपुर में आज 144 नये केस सामने आए हैं, जबकि बिलासपुर में 143, जबकि कोरबा में 139 मरीज मिले है। दुर्ग में 89, राजनांदगांव में 57, धमतरी 78, बेमेतरा 16, कवर्धा में 21, बलौदाबाजार में 22, महासमुंद में 25, गरियाबांद में 18, रायगढ़ में 87, जांजगीर में 99, मुंगेली में 16, सरगुजा 45, सूरजपुर में 37, बस्तर 66, कोंडागांव 20, दंतेवाड़ा 64, सुकमा 41, कांकेर 47, नारायणपुर 23, बीजापुर में 17 नए मरीज मिले हैं।रायगढ़ में सर्वाधिक 3 लोगों की मौत हुई है, वहीं जांजगीर, कांकेर, धमतरी, दुर्ग और जांजगीर में 1-1 मौत हुई है।
