Monday, September 9, 2024
HomeकोरोनाCG CORONA NEWS: प्रदेश में शुक्रवार को 2450 नये केस आये सामने;...

CG CORONA NEWS: प्रदेश में शुक्रवार को 2450 नये केस आये सामने; पिछले चौबीस घंटे में कुल 8 लोगों की हुई मौत, जबकि एक्टिव केस 24620 के करीब…

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 172580 पहुंच गयी है। आज भी कोरोना के 2450 नये केस सामने आये हैं। वहीं 2440 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती भी है। 24 घंटे में कुल 8 लोगों की मौत हुई, जबकि 24620 मरीज अभी भी संक्रिय स्थिति में प्रदेश में हैं।

प्रदेश में आज सबसे ज्यादा मरीज फिर से जांजगीर चांपा में मिले हैं। जांजगरी में 226 मरीज आज आये हैं, वहीं कोरबा में 225 और रायपुर में 202 मरीज आज मिले हैं। जिलेवार अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग में 197, राजनांदगांव में 120, बालोद मेंम 62,बेमेतरा में 42, कबीरधाम में 52, धमतरी में 69, बलौदाबाजार में 85, महासमुंद में 77, गरियाबंद में 57, बिलासपुर में 114, रायगढ़ में 182, मुंगेली में 65, सरगुजा में 55, कोरिया में 58, सूरजपुर में 60, बलरामपुर में 43, जशपुर में 46, बस्तर में 93, कोंडागांव में 69, दंतेवाड़ा में 81, सुकमा में 35, कांकेर में 75, नारायणपुर में 7 और बीजापुर में 45 नये मरीज मिले हैं।

रायपुर और रायगढ में आज 2-2 मौत हुई है, वहीं एक मौत कबीरधाम, सरगुजा और सूरजपुर में हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular