Thursday, September 18, 2025

CG Crime News: खाना नहीं बनाने पर मौसी की हत्या… कुल्हाड़ी मारकर नानी को भी किया लहूलुहान, इलाज जारी; आरोपी गिरफ्तार

आरोपी डोमन दास मानिकपुरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

धमतरी: जिले के कोड़ापार गांव में खाना नहीं बनाने की बात पर युवक ने अपनी मौसी पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। साथ ही अपनी नानी को भी लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बिरेझर चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, डोमन दास मानिकपुरी (30) अपने नानी के घर में रहता है। 24 जनवरी की शाम साढ़े 7 बजे वो घर पहुंचा। यहां खाना बनाने की बात को लेकर उसका विवाद मौसी लता मानिकपुरी और नानी सुरुज मानिकपुरी से हो गया।

कुल्हाड़ी से किया हमला

इसके बाद डोमन ने अपनी नानी और मौसी के साथ गालीगलौज करते हुए उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। परिजनों ने दोनों को अभनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां मौसी लता की मौत इलाज के दौरान हो गई। आरोपी ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया था, जिसकी वजह से उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं गंभीर रूप से घायल नानी का इलाज जारी है।

आरोपी युवक गिरफ्तार

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

आरोपी को भेजा गया जेल

आरोपी डोमन दास के खिलाफ धारा 294, 307, 302 के तहत FIR दर्ज की गई है। गुरुवार को आरोपी डोमन दास मानिकपुरी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मनरेगा कुंए से बदली किसान की तकदीर

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    रायपुर : पौंसरी जलाशय और लखराम एनीकट के कार्यों के लिए 6.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories