Wednesday, December 31, 2025

              CG: पति-पत्नी की फंदे से लटकती मिली लाश… कमरे में फैली थी टूटी हुईं चूड़ियां और शराब की बोतल, 7 साल पहले की थी लव मैरिज

              रायपुर: रायपुर के सिवनी इलाके में सोमवार को पति-पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मजदूरी कर गुजारा करने वाले इस दंपती ने किन कारणों से अपनी जिंदगी खत्म कर ली ये साफ नहीं हाे पाया है। मुजगहन थाने की पुलिस दोनों के परिजनों से जानकारी ले रही है।

              सतनामी पारा इलाके में एक छोटे से मकान में दोनों रहा करते थे। पति का नाम नंदू नवरंग और पत्नी का नाम सोनाक्षी नवरंग था। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रविवार रात दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। कुछ देर बाद विवाद शांत हो गया था। लेकिन सुबह काफी देर तक जब दोनों बाहर नहीं आए तो पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने खिड़की से झांका तो फंदे से लटकता हुआ दोनों का शव दिखाई दिया। पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई।

              घर के अंदर फंदे से लटकता हुआ पति, पास में ही पत्नी की भी लटकती मिली लाश।

              घर के अंदर फंदे से लटकता हुआ पति, पास में ही पत्नी की भी लटकती मिली लाश।

              7 साल पहले लव मैरिज
              मौके पर पहुंचे मुजगहन थाने के प्रभारी विजय ठाकुर ने बताया कि कमरे में चूड़ियां टूटी हुई और शराब की बोतल मिली। पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि शराब पीने की बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी काफी विवाद हुआ था। रविवार रात विवाद बढ़ा होगा। पहले पत्नी ने दुपट्‌टे से फांसी लगाई होगी, फिर ये देख पति ने भी ऐसे ही फंदा बनाकर जान दे दिया होगा। जानकारी मिली है कि दोनों ने 7 साल पहले प्रेम विवाह किया था, यहीं साथ रह रहे थे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories