Friday, July 4, 2025

CG : दो दिनों से लापता महिला की कुएं में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग। जिले के सिरना भाठा गांव में पिछले दो दिनों से गायब एक महिला की कुएं में लाश मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरफ की टीम की मदद से महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. पलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला धमधा थाना क्षेत्र के सिरना भाठा का है. 45 वर्षीय महिला गीता गौरैया दो दिनों से घर से लापता थी जिसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी गई थी. वहीं एक घरेलू कुएं में महिला की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी और शराब पीने की आदी थी. परिजनों को आशंका है कि शराब के नशे में वह फिसलकर कुएं में गिर गई होगी.

परिजनों के अनुसार दो दिन पहले गीता शराब के नशे में घर से निकली थी. बुधवार की शाम जब परिजनों ने उसका शव कुएं में देखा तो इसकी सूचना धमधा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर कड़ी मशक्क्त के बाद लगभग 40 फिट गहरे कुएं से महिला के शव को बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.


                              Hot this week

                              रायपुर: स्कूल चले हम अभियान को मिली नई उड़ान

                              मोहला में उल्लास के साथ मनाया गया जिला स्तरीय...

                              रायपुर : विद्यार्थियों की बढ़ेगी पहचान, नियमित शिक्षक से पढ़ाई हुई आसान

                              युक्ति युक्तकरण से सुदूरवर्ती गाँव सांचरबहार के शिक्षकविहीन स्कूल को...

                              रायपुर : जिले में खेती-किसानी के कार्यों में आयी गति

                              किसान पिताम्बर, नलेश्वर एवं शंकर ने पर्याप्त खाद मिलने...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img