RAIPUR: रायपुर के पूर्व माध्यमिक शाला बहनाकाड़ी (Pre Secondary School Behankadi) में बने मिड डे मील में मरी हुई छिपकली गिर गई। ये खाना खाकर 32 बच्चे और 2 टीचर बीमार पड़ गए। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां इलाज के बाद सभी स्वस्थ हैं।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व माध्यमिक शाला बहनाकाड़ी में छठवीं से लेकर आठवीं तक 85 बच्चे पढ़ाई करते हैं। यहां गुरुवार को मिड डे मील में चावल और कढ़ी बनाई गई थी। कढ़ी बनाते वक्त उसमें छिपकली गिर गई थी, जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया। आधे बच्चों को खाना परोसा जा चुका था, जिसे वे खा भी चुके थे।
बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां इलाज के बाद सभी स्वस्थ हैं।
जिन्होंने खाना खा लिया था, उनकी तबीयत खराब होने लगी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए चंदखुरी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। यहां 32 बच्चे और 2 शिक्षकों को जांच के लिए लाया गया था, जहां 3 बच्चों को छोड़कर बाकी सभी समान्य पाए गए। 3 बच्चों को उल्टी और कमजोरी की शिकायत थी, उन्हें दवाई दी गई। अब सभी की हालत ठीक है। सभी को घर भेज दिया गया है।
बच्चों को सिटी बस से चंदखुरी उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था।
स्कूल की प्रभारी प्राचार्य डेजी जोशी ने कहा कि सवा एक बजे भोजन अवकाश होता है। सभी बच्चों ने खाना लेना शुरू किया। हम भी साथ में खाना खा रहे थे, तभी कुछ बच्चे चिल्लाते हुए आए कि इसमें छिपकली गिरी हुई है। इसके बाद तुरंत बच्चों को खाना खाने से रोका गया। इसके बाद सरपंच को जानकारी देकर सभी बच्चों को सिटी बस से चंदखुरी उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। फिलहाल बच्चों की हालत ठीक है।