Friday, September 19, 2025

CG: अग्निवीर भर्ती हेतु संभाग स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा…

  • कार्यशाला का आयोजन शहीद स्मारक भवन में कल सवेरे 10.30 बजे से

रायपुर: उप मुख्यमंत्री एवं तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री श्री विजय शर्मा भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर भर्ती हेतु संभाग स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यशाला का आयोजन कल 18 जनवरी को सवेरे 10.30 बजे से शहीद स्मारक भवन, रायपुर में किया गया है। कार्यशाला में भारतीय वायु सेना भोपाल से विंग कमान्डर श्री पारस अग्रवाल एवं भारतीय थल सेना रायपुर से मेजर श्री पी. के. माथुर द्वारा अग्निवीर भर्ती के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यशाला में प्रतिभागी के रूप में प्रदेश के सभी जिलों के जिला रोजगार अधिकारी, रायपुर संभाग के जिला शिक्षा अधिकारी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/अधीक्षक, महाविद्यालयों के प्राचार्य, हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य, पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के प्राचार्य सहित शिक्षण संस्थाओं के छात्र उपस्थित रहेंगे।

रोजगार विभाग जिला रायपुर के उप संचालक श्री ए. ओ. लॉरी ने बताया है कि कार्यशाला में भारतीय वायु सेना के अग्निवीर भर्ती के लिए 17 जनवरी 2024 से 06 फरवरी 2024 तक एवं भारतीय थल सेना के अग्निवीर भर्ती के लिए 08 फरवरी 2024 से 21 मार्च 2024 तक होने वाले ऑनलाईन पंजीयन, भर्ती के लिए आवश्यक मापदण्ड एवं तैयारियों आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। जिससे छत्तीसगढ़ के अधिकाधिक युवा लाभान्वित होकर चयनित हो सकेंगे



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा निलंबित

                                    निःशुल्क गणवेश वितरण में अनियमितता पर हुई कार्रवाईरायपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज...

                                    रायपुर : वनांचल में प्लॉस्टिक के विरूद्ध अभिनव अभियान

                                    मझगवां में थैला और ठोंगा निर्माण हेतु महिलाओं को...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories